12 तिमाही से लगातार कंपनी को हो रहा 50% से अधिक का मुनाफा, ₹17 से बढ़कर ₹543 पर आया शेयर, आपका है दांव?
- जनवरी 2025 में 935 रुपये के ऑल-टाइम क्लोजिंग हाई को छूने के बाद, 21 मार्च 2025 को कंपनी के शेयर 543 रुपये पर कारोबार कर रहे थे। हाल ही में हुए करेक्शन के बावजूद, कंपनी के शेयरों ने पिछले चार सालों में निवेशकों को लगभग 10 गुना रिटर्न दिया है।

Stock Return: मार्च 2022 से बीएसई पर सिर्फ एक ही कंपनी ऐसी है जिसने हर तिमाही में 50% से अधिक का शुद्ध लाभ दर्ज किया है। यह कंपनी एनसीआर स्थित रियल्टी डेवलपर - अनंत राज (Anant Raj Ltd) है। इसने हाल ही में डेटा सेंटर इंफ्रास्ट्रक्चर वर्टिकल में एग्रेसिवली कदम रखा है। जनवरी 2025 में 935 रुपये के ऑल-टाइम क्लोजिंग हाई को छूने के बाद, 21 मार्च 2025 को कंपनी के शेयर 543 रुपये पर कारोबार कर रहे थे। हाल ही में हुए करेक्शन के बावजूद, कंपनी के शेयरों ने पिछले चार सालों में निवेशकों को लगभग 10 गुना रिटर्न दिया है।
एक्सपर्ट की राय
वेंचुरा सिक्योरिटीज के अनुसार, आवासीय, वाणिज्यिक और डेटा सेंटर इंफ्रास्ट्रक्चर पेशकश कंपनी को रियल्टी बिक्री और लीज रेंटल इनकम का हेल्दी मिश्रण प्रदान करती है। वेंचुरा सिक्योरिटीज ने एक पिछली रिपोर्ट में कहा, "अनंत राज का प्राचीन भूमि बैंक (गुरुग्राम में 220 एकड़ और दिल्ली में 101 एकड़) दीर्घकालिक रेवेन्यू विजिबिलिटी प्रोवाइड करता है।" दिसंबर 2024 को समाप्त नवीनतम तिमाही के लिए, अनंत राज ने एक साल पहले इसी तिमाही में 71.83 करोड़ के मुकाबले 110.32 करोड़ रुपये के शुद्ध लाभ में लगभग 54% की वृद्धि दर्ज की। इसने पिछली 11 तिमाहियों में शुद्ध लाभ में 57%-287% की वृद्धि दर्ज की। नवीनतम विनियामक फाइलिंग के अनुसार, कंपनी ने अपने प्रमोटर अशोक सरीन अनंत राज एलएलपी को 100 करोड़ रुपये के 1.37 मिलियन परिवर्तनीय वारंट के आवंटन को भी मंजूरी दी।
क्या है टारगेट प्राइस?
हाल ही में ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने फरवरी में अनंत राज को 1,085 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ ‘बाय’ रेटिंग दी थी। बता दें कि पिछले पांच साल में यह शेयर 2800% चढ़ा है। इस दौरान इसकी कीमत 17 रुपये से बढ़कर वर्तमान प्राइस तक आ गई है।