77% चढ़ेगा यह शेयर, एनालिस्ट को उम्मीद, ₹93 है शेयर का दाम
- नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) की बात करें तो ₹40083 करोड़ से बढ़कर ₹54223 करोड़ होने का अनुमान है, जो 10.6% की सीएजीआर दर्शाता है। इसके साथ ही नेट इंटरेस्ट मार्जिन लगभग 2.6% तक बढ़ने की उम्मीद है।

Stock To Buy: सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के शेयरों में शुक्रवार को एक बार फिर तेजी आई और भाव 93.40 रुपये पर पहुंच गया। इसका पिछला बंद भाव 91 रुपये था इस शेयर को लेकर एक्सपर्ट बुलिश नजर आ रहे हैं। गुरुवार के बंद प्राइस से ब्रोकरेज फर्म वेंचुरा का अनुमान है कि अगले 18 महीनों में बैंक के शेयर की कीमत में 77% की वृद्धि होगी।
क्या है ब्रोकरेज का अनुमान
वेंचुरा ने पीएनबी के शेयर को खरीदने की सिफारिश की है और ₹161 का टारगेट प्राइस निर्धारित किया है। ब्रोकरेज को उम्मीद है कि परिसंपत्ति की गुणवत्ता मजबूत रहेगी, सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (GNPA) अनुपात 3.0% और शुद्ध गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (NNPA) अनुपात 0.3% होगा। ब्रोकरेज के अनुसार, परिसंपत्तियों पर रिटर्न (ROA) 0.9% पर स्थिर होने की उम्मीद है और इक्विटी पर रिटर्न (ROE) 12.3% तक बढ़ने का अनुमान है।
बता दें कि पीएनबी एक ऐसा बैंक है जिसके पास लोन देने के कई विकल्प हैं। यह अपनी सहायक कंपनियों जैसे पीएनबी कार्ड्स एंड सर्विसेज लिमिटेड, पीएनबी इन्वेस्टमेंट सर्विसेज लिमिटेड और पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड के माध्यम से भी काम करता है, जो क्रमशः एसेट मैनेजमेंट, इंश्योरेंस और हाउसिंग फाइनेंस में सॉल्यूशन प्रोवाइड करते हैं।
बैंक को लेकर उम्मीद
वित्त वर्ष 2024 से 2027 के दौरान पीएनबी के नेट एडवांस ₹934,413 करोड़ से बढ़कर ₹1,439,205 करोड़ होने की उम्मीद है, जो 15.5% की चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर (सीएजीआर) को दर्शाता है। इस बीच, जमाराशियों के ₹1,369,713 करोड़ से बढ़कर ₹1,944,872 करोड़ होने का अनुमान है।
नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) की बात करें तो ₹40083 करोड़ से बढ़कर ₹54223 करोड़ होने का अनुमान है, जो 10.6% की सीएजीआर दर्शाता है। इसके साथ ही नेट इंटरेस्ट मार्जिन लगभग 2.6% तक बढ़ने की उम्मीद है।
बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।