Anil ambani company rinfra share surges 11 to 260 rupees delivered huge return तूफान बन गया अनिल अंबानी की कंपनी का एक शेयर, ₹11 से बढ़कर ₹260 पर आ गया भाव, इस खबर का असर, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Anil ambani company rinfra share surges 11 to 260 rupees delivered huge return

तूफान बन गया अनिल अंबानी की कंपनी का एक शेयर, ₹11 से बढ़कर ₹260 पर आ गया भाव, इस खबर का असर

  • कंपनी ने 2 अप्रैल को स्टॉक एक्सचेंजों को सूचित किया कि क्रेडिट रेटिंग एजेंसी केयर रेटिंग्स ने कंपनी के नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर (एनसीडी) और लॉन्ग-टर्म और शॉर्ट-टर्म बैंक सुविधाओं के संबंध में रेटिंग वापस ले ली है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानWed, 2 April 2025 03:05 PM
share Share
Follow Us on
तूफान बन गया अनिल अंबानी की कंपनी का एक शेयर, ₹11 से बढ़कर ₹260 पर आ गया भाव, इस खबर का असर

Anil Ambani Company Stock: रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर आज बुधवार को कारोबार के दौरान फोकस में रहे। कंपनी के शेयर आज 3% तक चढ़ गए और यह 260.60 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गया था। बता दें कि अनिल अंबानी समूह के शेयर रिलायंस इंफ्रा के शेयर पिछले बारह सेशंस में से 9 में बढ़त हासिल की है।

शेयरों में तेजी की वजह

रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर ने 2 अप्रैल को स्टॉक एक्सचेंजों को सूचित किया कि क्रेडिट रेटिंग एजेंसी केयर रेटिंग्स ने कंपनी के नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर (एनसीडी) और लॉन्ग-टर्म और शॉर्ट-टर्म बैंक सुविधाओं के संबंध में रेटिंग वापस ले ली है। रेटिंग में यह एक्शन कंपनी द्वारा उक्त बैंक सुविधाओं और एनसीडी का पूरा भुगतान करने के कारण की गई है। रिलायंस इंफ्रा ने यह भी कहा कि आज की तारीख तक उक्त सुविधाओं के तहत कोई राशि बकाया नहीं है।

ये भी पढ़ें:₹435 पर जा सकता टाटा का यह शेयर, अभी 25% तक सस्ता मिल रहा शेयर, एक्सपर्ट बुलिश
ये भी पढ़ें:म्यूचुअल फंड ने खरीद डाले इस कंपनी के 297500 शेयर, रॉकेट बना भाव, आपका है दांव?

कंपनी के शेयरों के हाल

रिलायंस इंफ्रा के शेयर की कीमत एक महीने में 21% बढ़ी है, लेकिन स्मॉल-कैप स्टॉक में साल-दर-साल (YTD) आधार पर 20% की गिरावट आई है। पिछले छह महीनों में रिलायंस इंफ्रा के शेयरों में 22% की गिरावट आई है, जबकि एक साल में स्टॉक में 10% की गिरावट आई है। हालांकि, लंबी अवधि में रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर की कीमत ने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है। अनिल अंबानी के नेतृत्व वाले इस शेयर ने पिछले पांच सालों में 2336% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। इस दौरान इसकी कीमत 11 रुपये से बढ़कय वर्तमान प्राइस तक पहुंच गई।

कंपनी का कारोबार

रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर इंफ्रास्ट्रक्चर और डिफें सेक्टर में बिजली, सड़क और मेट्रो रेल जैसे क्षेत्रों में विभिन्न विशेष प्रयोजन वाहनों (एसपीवी) के माध्यम से परियोजनाओं के विकास में सक्रिय है। अनिल अंबानी समूह की यह कंपनी बिजली और सड़क परियोजनाओं के विकास के लिए इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण (ईपीसी) सेवाएं भी प्रदान करती है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।