Baazar Style Retail may debt free soon share will focus tomorrow price 315 rupees कर्ज फ्री होने जा रही यह कंपनी! ₹315 का है शेयर, रेखा झुनझुनवाला के पास भी हैं 27 लाख शेयर, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Baazar Style Retail may debt free soon share will focus tomorrow price 315 rupees

कर्ज फ्री होने जा रही यह कंपनी! ₹315 का है शेयर, रेखा झुनझुनवाला के पास भी हैं 27 लाख शेयर

  • Baazar Style Retail: बाजार स्टाइल रिटेल के शेयर आने वाले दिनों में फोकस में रह सकते हैं। कंपनी ने 31 मार्च, 2025 तक अपने नेट कर्ज को घटाकर ₹100 करोड़ कर दिया है, जो एक साल पहले ₹1,700 करोड़ था।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानSun, 6 April 2025 02:18 PM
share Share
Follow Us on
कर्ज फ्री होने जा रही यह कंपनी! ₹315 का है शेयर, रेखा झुनझुनवाला के पास भी हैं 27 लाख शेयर

Baazar Style Retail: बाजार स्टाइल रिटेल के शेयर आने वाले दिनों में फोकस में रह सकते हैं। कंपनी ने 31 मार्च, 2025 तक अपने नेट कर्ज को घटाकर ₹100 करोड़ कर दिया है, जो एक साल पहले ₹1,700 करोड़ था। कंपनी अब अगले दो से तीन सालों में कर्ज फ्री होने का टारगेट बना रही है। बाजार स्टाइल रिटेल के शेयर बीते शुक्रवार को 5% तक गिरकर 315 रुपये पर बंद हुए थे।

क्या है डिटेल

CNBC-TV18 की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी कर्ज घटाने पर फोकस कर रही है। कंपनी का टारगेट FY26 में 25-30% की रेवेन्यू बढ़ाने का है। इसमें लाइक-टू-लाइक (LTL) वृद्धि 8-10% की सीमा में है। कंपनी को लाभप्रदता में भी सुधार की उम्मीद है। कंपनी वित्त वर्ष 26 में 15-16% के EBITDA मार्जिन का अनुमान लगा रही है, जबकि वित्त वर्ष 25 के लिए 14-15% की उम्मीद है। स्टोर विस्तार कंपनी की विकास रणनीति का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बना हुआ है। इसने वित्त वर्ष 25 में 52 स्टोर खोले और आने वाले वर्ष में 40 से 50 और स्टोर जोड़ने की योजना बनाई है, मुख्य रूप से छह फोकस राज्यों- पश्चिम बंगाल, ओडिशा, असम, बिहार, उत्तर प्रदेश और झारखंड में। कंपनी का Q4FY25 राजस्व ₹345 करोड़ रहा, जो साल-दर-साल 55% की वृद्धि दर्शाता है।

ये भी पढ़ें:₹74 तक टूटेगा यह पावर शेयर, एक्सपर्ट का अनुमान, बोले- बेच दो, लगातार गिर रहा भाव

रेखा झुनझुनवाला की भी बड़ी हिस्सेदारी

कंपनी में रेखा झुनझुनवाला की बड़ी हिस्सेदारी है। रेखा झुनझुनवाला के पास कंपनी के 27,23,120 शेयर हैं। यह 3.65 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है। बता दें कि कंपनी के शेयर सालभर में 25% तक टूट गए हैं। पिछले छह महीने में 12% टूट गए। हालांकि पिछले पांच दिन में यह शेयर 26% तक चढ़ा भी है।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।