₹70 पर आया था IPO, लिस्टिंग के बाद खुलते ही लगा अपर सर्किट, एक्सपर्ट बोले- 3 गुना देगा मुनाफा, ₹210 तक जाएगा भाव
- Bajaj Housing Finance shares: शेयर बाजार के निवेशकों के बीच बजाज हाउसिंग फाइनेंस के शेयरों की जबरदस्त बज्ज है। कंपनी के शेयर लिस्टिंग के पहले ही चर्चा में हैं। बीते सोमवार को 115% प्रीमियम पर लिस्ट होने के बाद यह शेयर 136% चढ़कर बंद हुआ था।

Bajaj Housing Finance shares: शेयर बाजार के निवेशकों के बीच बजाज हाउसिंग फाइनेंस के शेयरों की जबरदस्त बज्ज है। कंपनी के शेयर लिस्टिंग के पहले ही चर्चा में हैं। बीते सोमवार को 115% प्रीमियम पर लिस्ट होने के बाद यह शेयर 136% चढ़कर बंद हुआ था। आज मंगलवार को भी इस शेयर में खुलते ही 10% का अपर सर्किट लग गया और यह 181.48 रुपये के हाई पर पहुंच गया। अब ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि बजाज हाउसिंग फाइनेंस के शेयरों की तेजी अभी बरकरार रहेगी और यह शेयर ₹210 तक पहुंच सकता है। ब्रोकरेज फर्म फिलिपकैपिटल ने लेटेस्ट लिस्टेड बजाज हाउसिंग फाइनेंस के शेयरों पर 'बाय' की सिफारिश की है और ₹210 के टारगेट प्राइस के साथ कवरेज शुरू किया है। यह इसके आईपीओ प्राइस ₹70 प्रति शेयर का 3 गुना अधिक है।
क्या है डिटेल
बजाज हाउसिंग फाइनेंस बीएलएस ई-सर्विसेज, प्रीमियर एनर्जीज और यूनिकॉमर्स ई-सॉल्यूशंस के बाद 2024 की चौथी सबसे अच्छी लिस्टिंग बन गई। कंपनी के शेयर सोमवार को अपने आईपीओ प्राइस से 115% प्रीमियम पर लिस्ट होने के बाद 135% की बढ़त के साथ ₹165 पर बंद हुआ था। फिलिपकैपिटल का मानना है कि बजाज हाउसिंग फाइनेंस "अपनी खुद की लीग" में है, जिसका टिकट साइज ₹50 लाख है, जो "कई होम लोन के इच्छुक लोगों के लिए पसंदीदा जगह है।" फिलिपकैपिटल ने कहा कि उस टिकट साइज के साथ बजाज हाउसिंग फाइनेंस भारत में सभी होम लोन उत्पत्ति का लगभग 65% संबोधित करता है। बजाज हाउसिंग फाइनेंस का लीज रेंटल डिस्काउंटिंग (एलआरडी) पर बढ़ा हुआ फोकस सकारात्मक है। ब्रोकरेज का मानना है कि बजाज हाउसिंग फाइनेंस के पास अगले तीन वर्षों में ₹2 लाख करोड़ की बैलेंस शीट होने की संभावना है, जिसमें निर्माण फाइनेंस कुल बुक के 8% से 10% के बीच रहेगा।
बनीं देश की सबसे वैल्युएबल हाउसिंग फाइनेंस कंपनी
बजाज हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड सोमवार को शेयर बाजार में सूचीबद्धता के दिन ही देश की सबसे वैल्युएबल हाउसिंग फाइनेंस कंपनी बन गई। शेयर भाव में जोरदार तेजी आने से कारोबार के अंत में बजाज हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) 1,37,406.09 करोड़ रुपये रहा। इसके साथ ही बजाज हाउसिंग फाइनेंस देश की सबसे मूल्यवान आवास वित्त कंपनी बन गई। हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (हुडको) 49,476.96 करोड़ रुपये के बाजार मूल्यांकन के साथ दूसरे स्थान पर है। इसके बाद एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस 37,434.54 करोड़ रुपये के मूल्यांकन के साथ तीसरे और पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस 27,581.41 करोड़ रुपये मूल्यांकन के साथ चौथे स्थान पर है।
(एजेंसी इनपुट के साथ)