Bandhan Bank, Credit Access Grameen stocks surge up to 12 Percent RBI के इस एक कदम से रॉकेट बने इन बैंकों के शेयर; क्या आपके पास भी हैं? फटाफट देखें लिस्ट, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Bandhan Bank, Credit Access Grameen stocks surge up to 12 Percent

RBI के इस एक कदम से रॉकेट बने इन बैंकों के शेयर; क्या आपके पास भी हैं? फटाफट देखें लिस्ट

  • RBI द्वारा बैंकों से लिए गए ऋण पर जोखिम भार को बहाल करने से NBFC को राहत मिली है। शुरुआती कारोबार में NSE पर बंधन बैंक के शेयर 8.15% बढ़कर दिन के उच्चतम स्तर 146.38 रुपए प्रति शेयर पर पहुंच गए।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानThu, 27 Feb 2025 01:20 PM
share Share
Follow Us on
RBI के इस एक कदम से रॉकेट बने इन बैंकों के शेयर; क्या आपके पास भी हैं? फटाफट देखें लिस्ट

बंधन बैंक, AU स्मॉल फाइनेंस बैंक, फ्यूजन फाइनेंस सहित अन्य बैंकों के शेयरों में 27 फरवरी को 8% तक की वृद्धि देखने को मिली है। इन बैंकों में ये वृद्धि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा 25 फरवरी को शेड्यूल्ड कमर्शियल बैंक (SCB) द्वारा नॉन-बैंकिंग कंपनियों (NBFC) में निवेश पर जोखिम भार को बहाल करने के बाद मिली। इस कदम से राहत मिलने की उम्मीद है, क्योंकि फंड की लागत में कमी आ सकती है। मनीकंट्रोल ने बताया था कि बढ़ती उधारी लागत के बीच NBFC को बैंक ऋण पर जोखिम भार को बहाल करने की मांग उद्योग जगत के खिलाड़ियों द्वारा काफी लंबे समय से की जा रही थी।

RBI के इस एक कदम से रॉकेट बन गए इन बैंकों के शेयर

RBI द्वारा बैंकों से लिए गए ऋण पर जोखिम भार को बहाल करने से NBFC को राहत मिली है। शुरुआती कारोबार में NSE पर बंधन बैंक के शेयर 8.15% बढ़कर दिन के उच्चतम स्तर 146.38 रुपए प्रति शेयर पर पहुंच गए। बाद में, इसने कुछ लाभ कम करते हुए 6.55% की बढ़त के साथ 144.20 रुपए प्रति शेयर पर कारोबार किया।

ये भी पढ़ें:MrBeast इस कंपनी के जुटा रहे फंडिंग, 5 बिलियन डॉलर वैल्यूशन पर नजर

RBI ने 1 अप्रैल से NBFC को दिए जाने वाले बैंक ऋणों पर जोखिम भार को 125% से घटाकर 100% कर दिया है। इंडसइंड बैंक, बंधन बैंक को उल्लेखनीय CET1 अनुपात में सुधार के साथ लाभ मिलने की उम्मीद है। क्रेडिटएक्सेस ग्रामीण लिमिटेड के शेयर NSE पर 15.11% बढ़कर 997.4 रुपए प्रति शेयर पर पहुंच गए, जो इसका इंट्राडे हाई है। जबकि चोलामंडलम इन्वेस्टमेंट एंड फिन कंपनी लिमिटेड के शेयर 5.27% बढ़कर 1,439.95 रुपए के दिन के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए।

ये भी पढ़ें:LIC के पोर्टफोलियो के 3 पेनी स्टॉक, जिन्होंने ₹1 लाख को बना दिया ₹15 लाख

इंडसइंड बैंक के शेयर भी NSE पर 2.81% बढ़कर 1,063.3 रुपए प्रति शेयर के इंट्राडे हाई पर पहुंच गए। पिछले दो दिनों से शेयर में तेजी आ रही है। AU स्मॉल फाइनेंस बैंक ने आज के कारोबारी सत्र में 2% की बढ़त के साथ गैप-अप खोला और काउंटर ने 4.69% की बढ़त के साथ 548.85 रुपए का इंट्राडे हाई को टच कर लिया। इस बीच, बैंक निफ्टी ने भी चार दिन की गिरावट का सिलसिला तोड़ दिया और आज कारोबार में बढ़त दर्ज की गई, जिसमें HDFC बैंक, एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक और IDFC फर्स्ट बैंक जैसे दिग्गज शेयरों में बढ़त शामिल थी।

डिस्‍क्‍लेमर: एक्सपर्ट्स की सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।