YouTube Star MrBeast Is Raising Money at a 5 Billion Dollar Valuation यूट्यूब स्टार MrBeast इस कंपनी के लिए जुटा रहे फंडिंग, इसे 5 बिलियन डॉलर वैल्यूशन बनाने पर नजर, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़YouTube Star MrBeast Is Raising Money at a 5 Billion Dollar Valuation

यूट्यूब स्टार MrBeast इस कंपनी के लिए जुटा रहे फंडिंग, इसे 5 बिलियन डॉलर वैल्यूशन बनाने पर नजर

  • यूट्यूब (YouTube) सुपरस्टार मिस्टरबीस्ट (MrBeast) अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए कुछ सौ मिलियन डॉलर जुटाना चाहते हैं। ताकि उनकी कंपनी की वैल्यू लगभग 5 बिलियन डॉलर हो जाए।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानThu, 27 Feb 2025 12:47 PM
share Share
Follow Us on
यूट्यूब स्टार MrBeast इस कंपनी के लिए जुटा रहे फंडिंग, इसे 5 बिलियन डॉलर वैल्यूशन बनाने पर नजर

यूट्यूब (YouTube) सुपरस्टार मिस्टरबीस्ट (MrBeast) अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए कुछ सौ मिलियन डॉलर जुटाना चाहते हैं। ताकि उनकी कंपनी की वैल्यू लगभग 5 बिलियन डॉलर हो जाए। यूट्यूब पर सबसे लोकप्रिय क्रिएटर ने निवेश के बारे में कई फाइनेंशियल फर्म और धनी व्यक्तियों से बात की है। इस मामले से जुड़े लोगों ने जानकारी देने से मना कर दिया है, क्योंकि सारी बातचीत गोपनीय है। बातचीत अभी अपने शुरुआती चरण में है। यह अभी तक साफ नहीं है कि कौन निवेश करेगा या वे टारगेट प्राइस पर ऐसा करेंगे या नहीं।

यूट्यूब की दुनिया के इस स्टार का असली नाम जिमी डोनाल्डसन है। एक होल्डिंग कंपनी को फंड करने के लिए पैसे जुटा रहा है, जो चॉकलेट ब्रांड फीस्टेबल्स, स्नैक कंपनी लंचली और उनकी वीडियो प्रोडक्शन कंपनी सहित कई बिजनेसेस का पूरा या आंशिक ओनरशिप रखती है। दो लोगों ने कहा कि बिजनेस प्रोफिटेबेल है और पिछले साल इसने 400 मिलियन डॉलर से अधिक की बिक्री की। वह अपने पैकेज्ड सामान और मीडिया व्यवसाय दोनों का विस्तार करना चाह रहे हैं।

MrBeast को YouTube पर उनके काम के लिए सबसे ज्यादा जाना जाता है। जहां वे बड़े पैमाने पर चुनौतियों और गिवअवे के वीडियो पोस्ट करते हैं, जिन्हें करोड़ों बार देखा जाता है। क्रिएटर्स अपने वीडियो से होने वाली विज्ञापन बिक्री में हिस्सा लेते हैं। बता दें कि उन्होंने अपना यूट्यूब चैनल MrBeast के नाम से 20 फरवरी, 2012 को शुरू था। उनके चैनल पर 367 मिलियन यानी 36 करोड़ 7 लाख सब्सक्राइबर्स हैं। वे अब तक अपने चैनल पर 849 वीडियो पोस्ट कर चुके हैं। जिन पर 73,941,646,670 व्यूज हैं।

ये भी पढ़ें:LIC के पोर्टफोलियो के 3 पेनी स्टॉक, जिन्होंने ₹1 लाख को बना दिया ₹15 लाख

उन्होंने Amazon.com Inc. के प्राइम वीडियो के लिए एक शो भी बनाया। जिसमें उन्होंने अभिनय भी किया है। जिसके बारे में कंपनी ने कहा कि यह अब तक की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली अनस्क्रिप्टेड सीरीज है। जबकि अमेजन ने पहले सीजन के निर्माण के लिए 100 मिलियन डॉलर का वादा किया था। MrBeast ने कहा कि शो के निर्माण पर बहुत ज्यादा खर्च करके उन्होंने पैसे गंवा दिए। डायरी ऑफ ए सीईओ पॉडकास्ट पर उन्होंने कहा, "मैंने बीस्ट गेम्स पर करोड़ों डॉलर खो दिए। यह सीजन-1 को अच्छा बनाने के लिए किया।"

ये भी पढ़ें:सीमेंट कंपनी के एक बड़े ऐलान से 17% तक लुढ़क गए वायर एंड केबल कंपनियों के शेयर

अमेजन ने शो के और सीजन बनाने पर सहमति जताई है, लेकिन अभी भी बजट पर काम कर रहा है। मूल सौदे में अमेजन को दो एक्स्ट्रा सीजन में 250 मिलियन डॉलर से ज्यादा खर्च करने की बात कही गई थी। MrBeast ने पहले भी न्यूयॉर्क स्थित निवेश फर्म Alpha Wave Global से पैसे जुटाए हैं। ब्लूमबर्ग न्यूज ने पिछले महीने बताया था कि डोनाल्डसन TikTok को खरीदने की बोली में भाग ले रहे थे। कुछ साल पहले उन्होंने जो स्नैक्स कंपनी शुरू की थी, वह फेस्टेबल्स पूरे अमेरिका और कनाडा में चॉकलेट बार बेचती है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।