होली से पहले इन 8 शेयरों पर लगाएं दांव, एक्सपर्ट्स ने सुझाए हैं नाम
- Stocks to Buy today 13 March: कामत होटल्स (इंडिया) लिमिटेड, गेब्रियल इंडिया लिमिटेड, डिविस लैबोरेटरीज लिमिटेड, सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज लिमिटेड, सिप्ला लिमिटेड, वोल्टास लिमिटेड, ईआईएच लिमिटेड और आईटीसी लिमिटेड।
Stocks to Buy today 13 March: होली से पहले आज इंट्राडे के लिए शेयर मार्केट एक्सपर्ट चॉइस ब्रोकिंग के सुमित बगाड़िया ने 2 स्टॉक्स के नाम सुझाए हैं। आनंद राठी के सीनियर मैनेजर (टेक्निकल रिसर्च) गणेश डोंगरे ने तीन स्टॉक सुझाए हैं, जबकि प्रभुदास लीलाधर के सीनियर मैनेजर (टेक्निकल रिसर्च) शिजू कूथुपलक्कल ने तीन स्टॉक पिक दिए हैं। इनमें कामत होटल्स (इंडिया) लिमिटेड, गेब्रियल इंडिया लिमिटेड, डिविस लैबोरेटरीज लिमिटेड, सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज लिमिटेड, सिप्ला लिमिटेड, वोल्टास लिमिटेड, ईआईएच लिमिटेड और आईटीसी लिमिटेड शामिल हैं। बता दें होली के दिन 14 मार्च को शेयर मार्केट बंद रहेगा।
सुमित बगाड़िया के शेयर
कामत होटल्स (इंडिया) लिमिटेड: बगड़िया ने कामत होटल्स को 318.2 रुपये में खरीदने की सलाह दी है। इसके लिए स्टॉप लॉस को 306 रुपये पर रखा है और 340 रुपये इसका टार्गेट प्राइस दिया है।
गेब्रियल इंडिया लिमिटेड: बगड़िया ने गेब्रियल इंडिया लिमिटेड को ₹532.55 में खरीदने की सलाह दी है। ₹570 के टार्गेट प्राइस के लिए ₹515 पर स्टॉप लॉस रखने की सिफारिश की है।
गणेश डोंगरे के शेयर
डिविस लैबोरेटरीज लिमिटेड: डोंगरे ने डिविस लैबोरेटरीज को 5675 रुपये में खरीदने की सलाह दी है। साथ ही 5900 के टारगेट प्राइस के लिए स्टॉप लॉस 5550 रुपये पर लगाने की सिफारिश की है।
सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज लिमिटेड: डोंगरे ने सन फार्मास्युटिकल का टार्गेट प्राइस 1720 रुपये रखा है। 1640 पर स्टॉप लॉस रखते हुए इसमें 1675 में खरीदारी की सलाह दी है।
सिप्ला लिमिटेड: डोंगरे ने सिप्ला को 1453 रुपये में खरीदने की सलाह दी है। साथ में स्टॉप लॉस को 1520 रुपये के लक्ष्य मूल्य के लिए 1435 रुपये पर रखा है।
शिजू कूथुपलक्कल के इंट्राडे स्टॉक
वोल्टास लिमिटेड: कूथुपलक्कल ने 1415 पर स्टॉप लॉस रखते हुए 1530 रुपये के टार्गेट प्राइस के लिए 1445 में वोल्टास खरीदने की सलाह दी है।
EIH लिमिटेड: कूथुपलक्कल 365 के टार्गेट के लिए 346 में EIH खरीदने की सलाह दी है। साथ में स्टॉप लॉस को 337 रुपये पर रखना न भूलें।
आईटीसी लिमिटेड: कूथुपलक्कल ने 435 के लक्ष्य मूल्य के लिए 412 में आईटीसी खरीदने की सलाह दी है। इसके लिए 402 पर स्टॉप लॉस रखना न भूलें।
(डिस्क्लेमर: एक्सपर्ट्स की सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)