CarTrade Tech falls upto 79 percent now stock recover 453 percent in 2 years 79% तक टूटने के बाद फिर वापसी करने में सफल रहा यह कम चर्चित शेयर, 2 साल में 453% चढ़ा, आपका दांव है क्या?, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़CarTrade Tech falls upto 79 percent now stock recover 453 percent in 2 years

79% तक टूटने के बाद फिर वापसी करने में सफल रहा यह कम चर्चित शेयर, 2 साल में 453% चढ़ा, आपका दांव है क्या?

  • अपने इश्यू प्राइस से 79 प्रतिशत तक टूट जाने के बाद जिस एक स्टॉक ने शानदार वापसी की है। वह स्टॉक कारट्रेड टेक (CarTrade Tech) है। कंपनी के शेयरों की कीमतों में शुक्रवार को 6 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 24 March 2025 04:28 PM
share Share
Follow Us on
79% तक टूटने के बाद फिर वापसी करने में सफल रहा यह कम चर्चित शेयर, 2 साल में 453% चढ़ा, आपका दांव है क्या?

अपने इश्यू प्राइस से 79 प्रतिशत तक टूट जाने के बाद जिस एक स्टॉक ने शानदार वापसी की है। वह स्टॉक कारट्रेड टेक (CarTrade Tech) है। कंपनी के शेयरों की कीमतों में शुक्रवार को 6 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली। जिसके बाद नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में यह शेयर 1885 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। जोकि कंपनी के इससे पहले उच्चतम स्तर 1834.95 रुपये (1 फरवरी 2025) से अधिक है।

मार्च की महीना निवेशकों के लिए रहा शानदार

कंपनी के शेयर आज यानी सोमवार को 1848.45 रुपये के लेवल पर खुले थे। दिन में यह स्टॉक 3 प्रतिशत की तेजी के साथ 1869 रुपये के लेवल पर पहुंच गए। हालांकि, बाजार के बंद होने के समय पर कंपनी के शेयर मुनाफावसूली का शिकार भी हो गए। जिसकी वजह से 1.61 प्रतिशत की गिरावट के 1783.40 रुपये के लेवल पर बंद हुआ है। बता दें, कंपनी के शेयरों की कीमतों में इस महीने में अबतक 23 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है।

ये भी पढ़ें:Meesho भी IPO लाने की तैयारी में, बैंकर्स की खोज हुई पूरी!

453% का रिटर्न देने में सफल रहा है शेयर

यह स्टॉक 29 मार्च 2023 को अपने आल टाईम लो लेवल 341.05 रुपये के स्तर पर पहुंच गया था। जोकि इश्यू प्राइस 1618 रुपये से 79 प्रतिशत टूट गया था। लेकिन इसके बाद कंपनी ने शेयर बाजार में तेज वापसी की है। इसी का नतीजा है कि अपने आल टाईम लो लेवल 341.05 रुपये से यह स्टॉक 453 प्रतिशत चढ़ चुका है।

ये भी पढ़ें:शेयर बाजार से बाहर हो रही है ये कंपनी, निवेशकों को मिलेंगे 67 शेयर, आज बड़ा दिन

शुक्रवार को हुई बल्क डील

शुक्रवार को कंपनी से जुड़ी एक और बड़ी खबर सामने आई। कारट्रेड टेक के 713835 शेयरों को वैनगार्ड ग्रुप ने 128.81 करोड़ रुपये में खरीद लिया है। जोकि कंपनी के 1.5 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर है। बता दें, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्युचूअल फंड ने कंपनी में अपनी हिस्सेदारी को मार्च तिमाही में घटाया है। पहले इस एमएफ के पास 5.63 प्रतिशत हिस्सा रहता था। जोकि अब घटकर 5.63 प्रतिशत हो गया।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।