शेयर बाजार से बाहर हो रही है ये कंपनी, निवेशकों को मिलेंगे 67 शेयर, रिकॉर्ड डेट आज
- 9 जून को ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने अपना मर्जर ICICI Bank में करने का ऐलान किया था। यह मर्जर 67:100 के हिसाब से होगा। यानी ICICI Securities के शेयरहोल्डर्स के पास अगर 100 शेयर रहेंगे तो उन्हें मर्जर के बाद बैंक के 67 शेयर मिलेंगे।

ICICI Securities delisting: आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज (ICICI Securities) के लिए आज एक बड़ा दिन है। कंपनी की डिलिस्टिंग के लिए तय रिकॉर्ड डेट आज ही है। यानी कंपनी के शेयरहोल्डर्स और आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) के बीच की प्रक्रिया के लिए आज का दिन बेहद अहम है। 9 जून को ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने अपना मर्जर ICICI Bank में करने का ऐलान किया था। यह मर्जर 67:100 के हिसाब से होगा। यानी ICICI Securities के शेयरहोल्डर्स के पास अगर 100 शेयर रहेंगे तो उन्हें मर्जर के बाद बैंक के 67 शेयर मिलेंगे। बता दें, प्रक्रिया शुरू होने की वजह से आज ICICI Securities के शेयरों की खरीद और बिक्री पर रोक लगी है।
11 मार्च की मीटिंग में तय हुआ रिकॉर्ड डेट
ICICI Securities की बोर्ड मीटिंग 11 मार्च 2024 को हुई थी। इसी मीटिंग के बाद कंपनी ने एक्सचेंज को बताया था कि बोर्ड ने 24 मार्च की तारीख को रिकॉर्ड डेट तय किया है। बता दें, इससे पहले 10 मार्च को NCLAT ने एक बड़ा ऑर्डर जारी किया था। आईसीआईसीआई बैंक और उनके शेयरहोल्डर्स ने सभी अपील को वापस ले लिया था। शेयरहोल्डर्स में मनु ऋषि गुप्ता (0.002 प्रतिशत) और क्वांटम म्यूचुअल फंड (0.08 प्रतिशत) थे।
इस डिलिस्टिंग के प्रक्रिया को 93.82 प्रतिशत इक्विटी शेयरहोल्डर्स और 71.89 प्रतिशत पब्लिक शेयरहोल्डर्स का सपोर्ट मिला था। जोकि सेबी के तय नियमों से ज्यादा था। बता दें, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के शेयरों की कीमतों में इस साल 4 प्रतिशत की तेजी आई है। वहीं, बीते एक साल में कंपनी के शेयरों का भाव 20 प्रतिशत चढ़ा है।
दूसरी तरफ आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों की कीमतों में करीब 2 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। पिछले एक साल के दौरान कंपनी के शेयरों का भाव 25 प्रतिशत से अधिक बढ़ा है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)