बुलेट ट्रेन की तरह से फिर से भागने लगा यह रेलवे स्टॉक, आज 9% बढ़ा भाव, इस बात से गदगद निवेशक
- RailTel share price: सरकारी रेलवे कंपनी रेलटेल कॉरपोरेशन को 25 करोड़ रुपये का काम मिला है। इस कंपनी को मिलने का बाद कंपनी के शेयरों में सोमवार की सुबह तेजी देखने को मिली है। जिसकी वजह से स्टॉक का भाव सोमवार की सुबह 9 प्रतिशत से अधिक बढ़ गया है।

RailTel share price: सरकारी रेलवे कंपनी रेलटेल कॉरपोरेशन को 25 करोड़ रुपये का काम मिला है। इस कंपनी को मिलने का बाद कंपनी के शेयरों में सोमवार की सुबह तेजी देखने को मिली है। जिसकी वजह से स्टॉक का भाव सोमवार की सुबह 9 प्रतिशत से अधिक बढ़ गया है। बता दें, रेलटेल कॉरपोरेशन को हिंदु्स्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन से काम मिला है।
बीएसई में कंपनी के शेयरों का भाव 320 रुपये के लेवल पर खुला था। कंपनी के शेयरों का भाव दिन में (10.07 मिनट तक) बीएसई में 339.50 रुपये के लेवल पर पहुंच गया है।
पिछले हफ्ते कंपनी को मिले दो बड़े ऑर्डर
रेलटेल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने एक्सचेंज को दी जानकारी में कंपनी को 25,15,24,500 रुपये का काम मिला है। इसकी जानकारी कंपनी ने 23 मार्च के साथ साझा की है। कंपनी को यह काम 1 अप्रैल 2025 से 31 मार्च 2030 तक पूरा करना है। इससे पहले कंपनी ने बताया था कि उन्हें मिनिस्ट्री ऑफ डिपेंस से 16,89,38,002 रुपये का काम मिला था।
डिविडेंड भी देने जा रही है कंपनी
रेलटेल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने डिविडेंड का भी ऐलान किया है। 12 मार्च को कंपनी ने 1 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से डिविडेंड देने का फैसला किया था। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 2 अप्रैल तय की गई है। कंपनी ने कहा है कि 9 अप्रैल को योग्य निवेशकों को डिविडेंड का भुगतान कर दिया जाएगा।
बीते एक हफ्ते में इस रेलवे स्टॉक की कीमतों में 22 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। वहीं, एक महीने में स्टॉक पोजीशनल निवेशकों को 10 प्रतिशत का रिटर्न देने में सफल रहा है। बीते एक साल में कंपनी के शेयरों का भाव 6.70 प्रतिशत गिरा है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेशक से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)