NTPC के शेयरों को लेकर एक्सपर्ट्स बुलिश, 25 में से 21 ने कहा खरीद लो, चेक करें टारगेट प्राइस
- NTPC Target Price: सरकारी कंपनी एनटीपीसी के प्रदर्शन को लेकर ब्रोकरेज फर्म Macquarie ने आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। ब्रोकरेज हाउस ने 475 रुपये का टारगेट प्राइस सेट किया है। जोकि शुक्रवार की क्लोजिंग के मुकाबले 35 प्रतिशत अधिक है।

NTPC Target Price: सरकारी कंपनी एनटीपीसी के प्रदर्शन को लेकर ब्रोकरेज फर्म Macquarie ने आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। ब्रोकरेज हाउस ने 475 रुपये का टारगेट प्राइस सेट किया है। जोकि शुक्रवार की क्लोजिंग के मुकाबले 35 प्रतिशत अधिक है। बता दें, शुक्रवार को कंपनी के शेयरों का भाव 2.78 प्रतिशत की तेजी के बाद 351.15 रुपये के लेवल पर था।
क्या सोच रहे हैं ब्रोकरेज हाउस
सीएनबीसी टीवी18 की रिपोर्ट के अनुसार इस विदेशी ब्रोकरेज हाउस ने अपने नोट्स में कहा है कि एनटीपीसी देश की पावर डिमांड के लिए एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती रहेगी। कंपनी के थर्मल एसेट की वजह रिटर्न ऑन इक्विटी की एश्योरेंस रहती है। ब्रोकरेज हाउस ने कहा कि कंपनी के थर्मल पाइपलाइन को नजरअंदाज नहीं कर सकते हैं।
25 में से 21 कंपनियों के शेयरों ने दी BUY रेटिंग
एनटीपीसी के शेयरों पर नजर रखने वाले 25 में से 21 ने ‘BUY’ रेटिंग दी है। वहीं, 2 ब्रोकर ने होल्ड और दो ने बेचने की सलाह दी है। इधर मार्केट के मूड में भी बदलाव देखने को मिला है। भारी बिकवाली के बाद अब मार्केट बाउंस बैक भी कर रहा है। बीते हफ्ते निफ्टी 6 प्रतिशत से अधिक की तेजी हासिल करने में सफल रहा है। इस उछाल की वजह से निवेशकों को 22 लाख करोड़ रुपये का फायदा हुआ है। बीएसई की लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 400 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो चुका है। शुक्रवार तक यह 412 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
इसी साल जनवरी में कंपनी के शेयरों ने एक्स-डिविडेंड ट्रेड किया था। तब कंपनी ने योग्य निवेशकों को एक शेयर 2.50 रुपये का डिविडेंड दिया था। बीते एक हफ्ते के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 5 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। वहीं, इस साल एनटीपीसी लिमिटेड के शेयरों का भाव 5 प्रतिशत से अधिक चढ़ा है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले सोच-समझकर फैसला करें। यहां प्रस्तुत एक्सपर्ट्स के विचार निजी हैं। लाइव हिन्दुस्तान इस आधार पर शेयरों को बेचने और खरीदने की सलाह नहीं देता है।)
बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।