₹2 का शेयर ₹59 पर आया, सालभर में 2051% की तूफानी तेजी, लगातार 6 महीने से कर रहा मालामाल
- Penny Stock: सिनेराड कम्युनिकेशंस के शेयर (Cinerad Communications (CINC) पिछले एक साल में अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है।

Penny Stock: सिनेराड कम्युनिकेशंस के शेयर (Cinerad Communications (CINC) पिछले एक साल में अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। सालभर में इस शेयर ने 2,051.64% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। इस दौरान इसकी कीमत 2 रुपये से बढ़कर 59.17 रुपये पर आ गया है। बता दें की बुधवार को इसमें 2% का अपर सर्किट लगा था और यह 59.17 रुपये के 52 वीक हाई पर पहुंच गया था। वहीं, पिछले 3 सालों में मार्च 2021 के बाद स्टॉक ने कई गुना रिटर्न दिया है। इस दौरान यह शेयर ₹1.83 से वर्तमान प्राइस तक आ गया है। यानी 3133 प्रतिशत बढ़ गया है।
लगातार दे रहा तगड़ा रिटर्न
सिनेराड कम्युनिकेशंस के शेयर इस साल YTD में अब तक सभी 4 महीनों में पॉजिटिव रिटर्न दिए हैं और 276 प्रतिशत से अधिक बढ़ गया है। नवंबर 2023 के बाद से यह लगातार छठे महीने इसमें तेजी है। इस महीने अप्रैल में अब तक यह शेयर 17 प्रतिशत से अधिक उछल गया है। नवंबर 2023 और अप्रैल 2024 के बीच, स्टॉक में 916 प्रतिशत से अधिक की तेजी आई है। इस बीच, यह शेयर मार्च 2024 में 41 प्रतिशत, फरवरी और जनवरी में 51 प्रतिशत चढ़ा है। स्टॉक ने पिछले सेशन 10 अप्रैल, 2024 में ₹59.17 के अपने रिकॉर्ड उच्च स्तर को छुआ था। अब यह 31 मई, 2023 को अपने 52-सप्ताह के निचले स्तर ₹1.99 से 2,873 प्रतिशत से अधिक बढ़ गया है।
कंपनी के बारे में
सिनेराड कम्युनिकेशंस लिमिटेड भारत में विज्ञापन और प्रचार फिल्मों और फीचर फिल्मों के प्रोडक्शन में सक्रिय है। यह डिजिटल वीडियो एडिटिंग और कंप्यूटर ग्राफिक्स भी प्रदान करता है और शूटिंग के लिए स्टूडियो और एचडी कैमरे किराए पर लेते हैं। साथ ही टीवी धारावाहिक और रियलिटी शो भी बनाते हैं। कंपनी की स्थापना 1986 में हुई थी और यह कोलकाता, भारत में स्थित है।