₹193 पर आ सकता है यह शेयर, ₹2100 पर था भाव, अनिल अंबानी की है कंपनी
- Reliance Infra share: रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर के शेयर बुधवार को कारोबार के दौरान फोकस में थे। कंपनी के शेयर बीते दिन 20% तक टूट गए थे और 227.60 रुपये पर पहुंच गए थे।

Reliance Infra share: रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर के शेयर बुधवार को कारोबार के दौरान फोकस में थे। कंपनी के शेयर बीते दिन 20% तक टूट गए थे और 227.60 रुपये पर पहुंच गए थे। बता दें कि आज गुरुवार को ईद के उपलक्ष्य में शेयर बाजार बंद है। शेयरों में इस गिरावट के पिछे सुप्रीम कोर्ट का ऐलान फैसला था। दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को दिल्ली एयरपोर्ट मेट्रो एक्सप्रेस प्राइवेट लि. (डीएएमईपीएल) के पक्ष में दिये गये 8,000 करोड़ रुपये के मध्यस्थता न्यायाधिकरण के फैसले को रद्द कर दिया। यह निर्णय 2008 में डीएएमईपीएल (अनिल अंबानी की रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर की अनुषंगी कंपनी) और दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के बीच हुए ‘रियायती समझौते’ से उत्पन्न विवाद के मामले में था। न्यायालय ने डीएएमईपीएल को मध्यस्थता फैसले के अनुसार दिल्ली मेट्रो रेल द्वारा पहले भुगतान की गई सभी रकम वापस करने को कहा। डीएमआरसी ने रिलायंस इन्फ्रा की इकाई को 3,300 करोड़ रुपये का भुगतान किया था। इसे अब वापस करना है।
कंपनी ने क्या कहा?
अनिल अंबानी की रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर लि. ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश से उसपर कोई देनदारी नहीं बनती है। कंपनी ने कहा, “रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर यह स्पष्ट करना चाहती है कि न्यायालय के 10 अप्रैल, 2024 को पारित आदेश में कंपनी पर कोई दायित्व नहीं डाला गया है और कंपनी को मध्यस्थता निर्णय के तहत डीएमआरसी/डीएएमईपीएल से कोई पैसा भी नहीं मिला है।’’ डीएएमईपीएल भले ही रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर की सब्सिडियरी कंपनी है। यह एक अलग यूनिट है और देनदारी उसपर आती है।
ब्रोकरेज की क्या है राय?
एंजेल वन के सीनियर रिसर्च एनालिस्ट - टेक्निकल एंड डेरिवेटिव्स ओशो कृष्णन ने कहा, "रिलायंस इंफ्रा के शेयर में हालिया शानदार तेजी के बाद 20 फीसदी की गिरावट है, जो निकट अवधि में सावधानी का संकेत है। अभी के लिए 210-200 रुपये की संभावना है।" टिप्स2ट्रेड्स के एआर रामचंद्रन ने कहा, "रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर 280 रुपये पर मजबूत प्रतिरोध के साथ दैनिक चार्ट पर मंदी की स्थिति में दिख रहा है। 225 रुपये के समर्थन के नीचे दैनिक बंद होने से निकट अवधि में 193 रुपये का लो टारगेट मिल सकता है।" बता दें कि 2008 में इस शेयर की कीमत 2100 रुपये थी। यानी 90% तक टूट गया है।