crypto market investors disappointed bitcoin falls by more than 5 percent क्रिप्टो मार्केट के निवेशक निराश, Bitcoin में 5 फीसद से अधिक की गिरावट, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़crypto market investors disappointed bitcoin falls by more than 5 percent

क्रिप्टो मार्केट के निवेशक निराश, Bitcoin में 5 फीसद से अधिक की गिरावट

  • बिटकॉइन के भाव में सोमवार को भारी गिरावट दर्ज की जा रही है। यह गिरावट तब हुई जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के लिए एक स्ट्रैटेजिक बिटकॉइन रिजर्व बनाने का आदेश दिया।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानMon, 10 March 2025 10:27 AM
share Share
Follow Us on
क्रिप्टो मार्केट के निवेशक निराश, Bitcoin में 5 फीसद से अधिक की गिरावट

बिटकॉइन के भाव में सोमवार को भारी गिरावट दर्ज की जा रही है। यह गिरावट तब हुई जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के लिए एक स्ट्रैटेजिक बिटकॉइन रिजर्व बनाने का आदेश दिया। इसके बाद से ही बिटकॉइन की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी है। 10 मार्च को बिटकॉइन की कीमत 5.47% गिरकर 81,712 डॉलर पर आ गई। यह रिजर्व उन बिटकॉइन से भरा जाएगा जो अपराधिक और सिविल केस में जब्त किए गए हैं।

अमेरिकी सरकार का अतिरिक्त बिटकॉइन खरीदने का कोई प्लाननहीं है। पिछले गुरुवार को इस रिजर्व की घोषणा के बाद, क्रिप्टो मार्केट में निवेशक निराश हो गए, क्योंकि सरकार ने इसके लिए कोई बड़ा कदम नहीं उठाया।

सोमवार को दूसरे क्रिप्टोकरेंसीज जैसे ईथर और XRP की कीमतें भी गिर गईं। सिंगापुर टाइम के मुताबिक सुबह 9:43 बजे तक, दोनों करेंसीज लगभग 7.5% नीचे चले गए।

ये भी पढ़ें:सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन में भारी गिरावट, 80000 डॉलर के नीचे आया दाम
ये भी पढ़ें:Bitcoin ऑल टाइम हाई पर, क्रिसमस तक 120000 डॉलर को कर सकता है पार

डॉलर की मजबूती के लिए उठाया कदम

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को कहा कि वह स्टेबलकॉइन्स के लिए नियम बनाने के प्रयासों का समर्थन करेंगे ताकि अमेरिकी डॉलर दुनिया की सबसे मजबूत करेंसी बना रहे। ट्रंप और क्रिप्टो जार डेविड सैक्स ने वाशिंगटन में क्रिप्टो उद्योग के बड़े लोगों के साथ एक मीटिंग की, जिसे व्हाइट हाउस डिजिटल एसेट्स समिट कहा गया।

ब्लूमबर्ग के मुताबिक इस मीटिंग में ट्रंप ने कहा, "मैं कांग्रेस के उन नेताओं का पूरा समर्थन करता हूं जो डॉलर-बैक्ड स्टेबलकॉइन्स और डिजिटल एसेट्स मार्केट के लिए नियम बनाने पर काम कर रहे हैं। वे इस पर बहुत मेहनत कर रहे हैं।"

बाइडेन सरकार पर अरबों डॉलर के बिटकॉइन बेचने का आरोप

ट्रेजरी सेक्रेटरी स्कॉट बेसेंट ने कहा कि वह बाइडेन सरकार के बनाए नियमों को अपडेट करने के लिए रेगुलेटर्स के साथ मिलकर काम करेंगे। ट्रंप ने बाइडेन सरकार पर अरबों डॉलर के बिटकॉइन बेचने का आरोप लगाया और कहा कि उनकी सरकार ऐसा नहीं करेगी। उन्होंने कहा, "पिछले कुछ सालों में अमेरिकी सरकार ने बेवकूफी में हजारों बिटकॉइन बेच दिए, जिनकी कीमत अरबों डॉलर थी अगर उन्हें नहीं बेचा जाता।"

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।