रक्षा मंत्रालय से मिला मेगा ऑर्डर, शेयर खरीदने की लूट, ₹260 पर आया भाव, कभी चवन्नी के भाव पर था शेयर
- कंपनी को रक्षा मंत्रालय ने गुरुवार, 20 फरवरी को कहा कि उसने इंडियन कोस्ट गार्ड के लिए 1,220.12 करोड़ रुपये में 149 सॉफ्टवेयर डिफाइन्ड रेडियो खरीदने के लिए भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) के साथ एक कॉन्ट्रैक्ट किया है।

Bharat Electronics Ltd (BEL) Share: भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) के शेयर आज गुरुवार को 3% तक चढ़कर 260.60 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक बड़ा कॉन्ट्रैक्ट है। दरअसल, कंपनी को रक्षा मंत्रालय ने गुरुवार, 20 फरवरी को कहा कि उसने इंडियन कोस्ट गार्ड के लिए 1,220.12 करोड़ रुपये में 149 सॉफ्टवेयर डिफाइन्ड रेडियो खरीदने के लिए भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) के साथ एक कॉन्ट्रैक्ट किया है। मंत्रालय ने कहा, रेडियो हाई स्पीड डेटा और सिक्योर वाइस कम्युनिकेशन के जरिए सुरक्षित और विश्वसनीय सूचना साझा करने, सहयोग और स्थितिजन्य जागरूकता को सक्षम करेगा।
इससे पहले कंपनी को मिले कई ऑर्डर
पिछले हफ्ते, नवरत्न रक्षा पीएसयू ने 'मेक इन इंडिया' पहल के तहत कहा था कि उसने डसॉल्ट एविएशन राफेल पर लगे आरबीई2 रडार के लिए अपने 7,000वें ट्रांसमिट/रिसीव (टी/आर) मॉड्यूल का निर्माण किया है और इसे थेल्स तक पहुंचाया है। इस महीने की शुरुआत में कंपनी को ₹962 करोड़ के ऑर्डर भी मिले, जिसमें भारतीय नौसेना को इलेक्ट्रो-ऑप्टिक फायर कंट्रोल सिस्टम (ईओएफसीएस) की सप्लाई के लिए ₹610 करोड़ का इस महीने की शुरुआत में, कंपनी को ₹962 करोड़ के ऑर्डर भी मिले, जिसमें भारतीय नौसेना को इलेक्ट्रो-ऑप्टिक फायर कंट्रोल सिस्टम (ईओएफसीएस) की सप्लाई के लिए ₹610 करोड़ का ऑर्डर भी शामिल था।
कंपनी के शेयरों के हाल
गुरुवार, 20 फरवरी को बीईएल के शेयर 2.88% बढ़कर ₹260.7 के इंट्राडे हाई पर पहुंच गए। दोपहर 2.30 बजे स्टॉक 2.53% बढ़कर ₹259.8 पर था। एक साल में इस शेयर में 36.3% की वृद्धि हुई है। पांच साल में यह शेयर करीबन 800% से अधिक चढ़ गया। इस दौरान इसकी कीमत 28 रुपये से बढ़कर वर्तमान प्राइस तक आ गई। 22 फरवरी 2002 को इस शेयर की कीमत 1.61 रुपये थी। यानी तब से अब तक इसमें 16,086 पर्सेंट की तगड़ी तेजी देखी गई। यानी इस दौरान अगर किसी निवेशक ने इस शेयर में एक लाख लगाए होते और अब तक निवेश को बनाए रखते तो आज की तारीख में यह रकम बढ़कर 1 करोड़ से अधिक होती। बता दें कि साल 2001 में इस शेयर की कीमत 1 रुपये से भी कम थी।