29 जनवरी को खुल रहा है मेनबोर्ड IPO, प्राइस बैंड किया गया सेट, ग्रे मार्केट में अभी दिखा रहा 60 रुपये का फायदा
- IPO News: डॉ अग्रवाल हेल्थकेयर आईपीओ के प्राइस बैंड का ऐलान कर दिया गया है। कंपनी ने 382 रुपये से 402 रुपये प्रति शेयर प्राइस बैंड तय किया है। आईपीओ के लिए 35 शेयरों का एक लॉट बनाया गया है। जिसकी वजह से निवेशकों को कम से कम 14,070 रुपये का दांव लगाना होगा।

Dr Agarwals Healthcare IPO : डॉ अग्रवाल हेल्थकेयर आईपीओ के प्राइस बैंड का ऐलान कर दिया गया है। कंपनी ने 382 रुपये से 402 रुपये प्रति शेयर प्राइस बैंड तय किया है। आईपीओ के लिए 35 शेयरों का एक लॉट बनाया गया है। जिसकी वजह से निवेशकों को कम से कम 14,070 रुपये का दांव लगाना होगा। यह मेनबोर्ड आईपीओ 29 जनवरी को खुल जाएगा। निवेशकों के पास 31 जनवरी तक दांव लगाने का मौका रहेगा। अलॉटमेंट 3 फरवरी को संभव है।
क्या है आईपीओ का साइज
डॉ अग्रवाल हेल्थकेयर आईपीओ का साइज 3027.26 करोड़ रुपये का है। कंपनी के आईपीओ में फ्रेश शेयर और ऑफर फार सेल दोनों शामिल हैं। फ्रेश शेयरों के जरिए यह कंपनी 75 लाख शेयर और ऑफर फार सेल के तहत 6.78 करोड़ रुपये शेयरों को बेचा जाएगा। बता दें, कंपनी की बीएसई और एनएसई में प्रस्तावित लिस्टिंग 5 फरवरी को है।
आईपीओ का अधिकतम 50 प्रतिशत हिस्सा क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए आरक्षित है। वहीं, रिटेल निवेशकों के लिए कम से कम 35 प्रतिशत हिस्सा आरक्षित है। एनआईआई के लिए कम से कम 15 प्रतिशत रिजर्व रहेगा।
ग्रे मार्केट में दिखा रहा है 60 रुपये का फायदा
इनवेस्टर्स गेन की रिपोर्ट के अनुसार ग्रे मार्केट में कंपनी के आईपीओ की स्थिति बेहतर है। कंपनी का आईपीओ आज यानी शुक्रवार को 60 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। जोकि 450 रुपये से अधिक की लिस्टिंग की ओर संकेत दे रहा है।
कंपनी ने ड्राफ्ट पेपर में दी जानकारी में कहा है कि वो 195 करोड़ रुपये का उपयोग कर्ज चुकाने के लिए कर रहे हैं। बाकि आईपीओ का अन्य कंपनी की ग्रोथ के लिए प्रयोग में लाया जाएगा। बता दें, 30 सितंबर 2024 तक के डाटा के अनुसार कंपनी के 737 डॉक्टर्स थे।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)