Electric vehicle company share price 50 rupees this big update इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी ने किया बड़ा ऐलान, ₹50 पर आया शेयर, आपका है दांव?, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Electric vehicle company share price 50 rupees this big update

इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी ने किया बड़ा ऐलान, ₹50 पर आया शेयर, आपका है दांव?

  • Ola Electric Share: ओला इलेक्ट्रिक ने बुधवार को कहा कि उसने लागत कम करने और ग्राहक अनुभव को बेहतर बनाने के लिए समूची कंपनी में शुरू की गई पहल को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है।

Varsha Pathak भाषाWed, 12 March 2025 07:23 PM
share Share
Follow Us on
इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी ने किया बड़ा ऐलान, ₹50 पर आया शेयर, आपका है दांव?

Ola Electric Share: ओला इलेक्ट्रिक ने बुधवार को कहा कि उसने लागत कम करने और ग्राहक अनुभव को बेहतर बनाने के लिए समूची कंपनी में शुरू की गई पहल को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है। ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ने बयान में कहा कि उसने कंपनी के स्तर पर नवंबर, 2024 में शुरू किए गए नेटवर्क कायांतरण और लागत कटौती कार्यक्रम को सफलतापूर्वक लागू कर लिया है। कंपनी के शेयर आज मामूली गिरावट के साथ 50.78 रुपये पर आ गए थे।

क्या है डिटेल

इस पहल ने कंपनी की लागत में प्रति माह 90 करोड़ रुपये की स्थायी कटौती की है। ओला इलेक्ट्रिक ने कहा कि इन पहल का वित्तीय प्रभाव अप्रैल, 2025 से पूरी तरह से दिखाई देना शुरू हो जाएगा। इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट में सक्रिय कंपनी को उम्मीद है कि वह अगले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में वाहन खंड के कर एवं ब्याज-पूर्व आय (एबिटा) में ‘न नफा, न नुकसान’ वाली स्थिति हासिल कर लेगी।

ये भी पढ़ें:₹2 शेयर ने चौंकाया, ₹1 लाख के निवेश को बना दिया 4 करोड़ 50 लाख रुपये

कंपनी ने क्या कहा

कंपनी के स्तर पर चलाए गए कार्यक्रम में सभी क्षेत्रीय गोदामों और ढुलाई वाहनों को बंद करना, कारखाने से सीधे स्टोर तक कलपुर्जा पहुंचाना, पंजीकरण और अन्य प्रक्रियाओं को स्वचालित करना और बिक्री और सेवा नेटवर्क की उत्पादकता में सुधार करना शामिल था। ओला इलेक्ट्रिक ने कहा कि इन बदलावों से उसका औसत वाहन स्टॉक भी लगभग 35 दिन से घटकर 20 दिन का रह गया है। इसी के साथ ग्राहकों को आपूर्ति में लगने वाला समय भी 12 दिन से घटकर तीन-चार दिन रह गया है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।