Elon musk Starlink in India Bharti Airtel signs agreement with SpaceX share surges एयरटेल और एलन मस्क की कंपनी में बड़ी डील, ग्राहकों को होगा जबरदस्त फायदा, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Elon musk Starlink in India Bharti Airtel signs agreement with SpaceX share surges

एयरटेल और एलन मस्क की कंपनी में बड़ी डील, ग्राहकों को होगा जबरदस्त फायदा

  • टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने मंगलवार 11 मार्च को शेयर बाजार को बताया कि उसने भारत में हाई-स्पीड इंटरनेट सेवा स्टारलिंक लाने के लिए एलन मस्क के स्पेसएक्स के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानTue, 11 March 2025 05:19 PM
share Share
Follow Us on
एयरटेल और एलन मस्क की कंपनी में बड़ी डील, ग्राहकों को होगा जबरदस्त फायदा

Bharti Airtel And SpaceX Deal: टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क की कंपनी के साथ बड़ी डील की जानकारी दी है। कंपनी ने मंगलवार 11 मार्च को शेयर बाजार को बताया कि उसने भारत में हाई-स्पीड इंटरनेट सेवा स्टारलिंक लाने के लिए एलन मस्क के स्पेसएक्स के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। इस डील के तहत कंपनी स्पेसएक्स के सैटेलाइट इंटरनेट डिवीजन स्टारलिंक के जरिए से भारत में अपने ग्राहकों तक हाई-स्पीड इंटरनेट सेवाएं पहुंचाएगी। बता दें कि भारती एयरटेल के शेयर में आज मंगलवार को तगड़ी तेजी भी देखी गई। कंपनी के शेयर कारोबार के दौरान 3% तक चढ़ गए थे। कंपनी के शेयर आज मंगलवार को कारोबार के दौरान 1676.10 रुपये पर पहुंच गए थे।

कंपनी ने क्या कहा?

टेलीकॉम दिग्गज भारती एयरटेल ने एक्सचेंज फाइलिंग कहा कि भारत में स्टारलिंक की सैटेलाइट इंटरनेट सेवाएं शुरू करने के लिए स्पेसएक्स के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। हालांकि, यह डील देश में स्टारलिंक सेवाओं को बेचने के लिए स्पेसएक्स के रेगुलटेरी अप्रूवल के तहत है। इस साझेदारी के साथ, एयरटेल और स्पेसएक्स पूरे भारत में इंटरनेट कनेक्टिविटी के सहयोग और विस्तार के तरीके तलाशेंगे। समझौते के हिस्से के रूप में, एयरटेल अपने रिटेल स्टोरों में स्टारलिंक इक्विपमेंट पेश कर सकता है और कारोबार को स्टारलिंक का हाई-स्पीड सैटेलाइट इंटरनेट प्रोवाइड कर सकता है।

ये भी पढ़ें:60% टूटने के बाद अब ₹600 पर जा सकता यह शेयर, एक्सपर्ट का अनुमान

कंपनी की योजना

कनेक्टिविटी के विस्तार से परे डील के तहत कंपनी यह भी पता लगाएगी कि कैसे स्टारलिंक की सैटेलाइट तकनीक एयरटेल के मौजूदा नेटवर्क को बढ़ा सकती है। कंपनी ने अपने बयान में कहा कि यह सहयोग देश भर में हाई कनेक्टिविटी सॉल्यूशन प्रदान करने की एयरटेल की लंबी अवधि के स्ट्रैटेजी के अनुरूप है। एयरटेल सैटेलाइट ब्रॉडबैंड के लिए पहले से ही यूटेलसैट वनवेब के साथ साझेदारी कर चुका है और इसके पोर्टफोलियो में स्टारलिंक को शामिल करने से इसकी कवरेज कम या बिना इंटरनेट पहुंच वाले क्षेत्रों तक बढ़ जाएगी। दूरदराज के क्षेत्रों में व्यवसायों और समुदायों को भी हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड तक अधिक पहुंच से लाभ होगा, जिससे वृद्धि और विकास के नए अवसर खुलेंगे।

भारती एयरटेल के एमडी और उपाध्यक्ष गोपाल विट्टल ने कहा, “ भारत में एयरटेल ग्राहकों को स्टारलिंक की पेशकश करने के लिए स्पेसएक्स के साथ काम करना एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है और अगली पीढ़ी की सैटेलाइट कनेक्टिविटी के लिए हमारी प्रतिबद्धता को और दर्शाता है। यह सहयोग भारत के सबसे दूरदराज के हिस्सों में भी विश्व स्तरीय हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड लाने की हमारी क्षमता को बढ़ाता है, यह सुनिश्चित करता है कि प्रत्येक व्यक्ति, व्यवसाय और समुदाय के पास विश्वसनीय इंटरनेट हो। स्टारलिंक एयरटेल के उत्पादों के समूह को पूरक और उन्नत करेगा, ताकि हमारे भारतीय ग्राहकों के लिए विश्वसनीय और किफायती ब्रॉडबैंड सुनिश्चित हो सके - चाहे वे कहीं भी रहते हों और काम करते हों।”

(एजेंसी इनपुट के साथ)

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।