60% टूटने के बाद अब ₹600 पर जा सकता यह शेयर, अभी दांव लगाने से मुनाफा, एक्सपर्ट का अनुमान
- Multibagger small cap stock: लगातार दूसरे दिन भी गिरावट का सिलसिला जारी रखते हुए मोल्ड-टेक पैकेजिंग के शेयरों में 11 मार्च को इंट्राडे ट्रेड में 4% की गिरावट आई। इसी के साथ यह शेयर ₹444.65 पर पहुंच गया था। अप्रैल 2020 और जुलाई 2023 के बीच उछाल देखने को मिला था।

Multibagger small cap stock: लगातार दूसरे दिन भी गिरावट का सिलसिला जारी रखते हुए मोल्ड-टेक पैकेजिंग के शेयरों में 11 मार्च को इंट्राडे ट्रेड में 4% की गिरावट आई। इसी के साथ यह शेयर ₹444.65 पर पहुंच गया था। अप्रैल 2020 और जुलाई 2023 के बीच एकतरफा उछाल देखने को मिला था। इस दौरान इसमें 467% की तेजी देखी गई। हालांकि, अगले ही महीनों में इसमें गिरावट शुरू हो गई और यह अब तक गिरावट के दौर में है। 19 महीनों में इसके प्राइस में करीबन 60% की गिरावट आई है। पिछले सात महीनों में शेयर में गिरावट आई है, फरवरी में सबसे तेज 17% की गिरावट देखी गई, उसके बाद जनवरी में 14% की गिरावट आई। भारी गिरावट के बावजूद, पिछले पांच सालों में शेयर में 137% की तेजी बनी हुई है।
एक्सपर्ट दे रहे खरीदने की सलाह
एक्सिस सिक्योरिटीज ने शेयर को अपग्रेड करके 'बाय' रेटिंग दिया है। घरेलू ब्रोकरेज फर्म एक्सिस सिक्योरिटीज ने अपने लेटेस्ट नोट में शेयर की रेटिंग को 'होल्ड' से अपग्रेड करके 'खरीदें' कर दिया है और इसके लक्ष्य मूल्य को ₹600 पर बनाए रखा है, जो शेयर के मौजूदा कारोबारी प्राइस से 30% की बढ़त दिखा रहा है। एक्सिस सिक्योरिटीज ने कहा, "हम शेयर का वैल्यूएशन वित्त वर्ष 27 की आय के 18 गुना पर करना जारी रखते हैं और अपने टारगेट प्राइस को ₹600 प्रति शेयर पर बनाए रखते हैं। इसका मतलब है कि मौजूदा बाजार मूल्य (सीएमपी) से 30% की बढ़त संभव है।"
कंपनी का कारोबार
यह कंपनी भारत में कठोर प्लास्टिक पैकेजिंग में प्रमुख प्लेयर में से एक है। यह पेंट, फूड और अन्य प्रोडक्ट्स के लिए इंजेक्शन-मोल्डेड कंटेनर बनाने में सक्रिय है। यह तेजी से आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए पूरे भारत में दस प्रोसेसिंग प्लांट और दो स्टॉक पॉइंट संचालित करता है। अपनी वेबसाइट के अनुसार, मोल्ड-टेक के पास लगभग 50,000 टीपीए की विशाल इंजेक्शन मोल्डिंग क्षमता है।
बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।