Emmforce Autotech Share may cross 200 rupee on listing day IPO Price 98 rupee 200 रुपये के पार पहुंचेगा यह शेयर, 98 रुपये है IPO में शेयर का दाम, पहले ही दिन लगा 21 गुना दांव, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Emmforce Autotech Share may cross 200 rupee on listing day IPO Price 98 rupee

200 रुपये के पार पहुंचेगा यह शेयर, 98 रुपये है IPO में शेयर का दाम, पहले ही दिन लगा 21 गुना दांव

  • एम्मफोर्स ऑटोटेक का आईपीओ पहले ही दिन तगड़ा मुनाफा करा सकता है। आईपीओ में कंपनी के शेयर का दाम 98 रुपये है। वहीं, ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर 110 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। कंपनी के शेयर लिस्टिंग वाले दिन 208 रुपये पर पहुंच सकते हैं।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानWed, 24 April 2024 09:40 AM
share Share
Follow Us on
200 रुपये के पार पहुंचेगा यह शेयर, 98 रुपये है IPO में शेयर का दाम, पहले ही दिन लगा 21 गुना दांव

एम्मफोर्स ऑटोटेक के आईपीओ को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। एम्मफोर्स ऑटोटेक के आईपीओ (Emmforce Autotech IPO) पर पहले ही दिन 21 गुना से ज्यादा दांव लग गया है। कंपनी का आईपीओ 23 अप्रैल को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला है और यह 25 अप्रैल 2024 तक ओपन रहेगा। एम्मफोर्स ऑटोटेक के शेयर अभी से ग्रे मार्केट में धमाल मचाए हुए हैं। कंपनी के शेयर ग्रे मार्केट में 110 पर्सेंट से ज्यादा के प्रीमियम के साथ ट्रेड कर रहे हैं। कंपनी के शेयरों का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) तगड़े फायदा का इशारा कर रहा है।

पहले ही दिन 200 रुपये के ऊपर जा सकते हैं शेयर
एम्मफोर्स ऑटोटेक (Emmforce Autotech) के आईपीओ का प्राइस बैंड 93 से 98 रुपये है। वहीं, ग्रे मार्केट में एम्मफोर्स ऑटोटेक के शेयर 110 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। 98 रुपये के अपर प्राइस बैंड पर कंपनी के शेयर 208 रुपये की रेंज में बाजार में लिस्ट हो सकते हैं। यानी, जिन निवेशकों को आईपीओ में एम्मफोर्स ऑटोटेक के शेयर मिलेंगे, वह लिस्टिंग वाले दिन ही 113 पर्सेंट के करीब फायदे की उम्मीद कर सकते हैं। कंपनी के शेयर 30 अप्रैल 2024 को बाजार में लिस्ट होंगे। एम्मफोर्स ऑटोटेक के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के SME प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होंगे।

ये भी पढ़ें:निफ्टी नेक्स्ट 50 पर फ्यूचर एंड ऑप्शन सौदे आज से, ट्रांजैक्शन चार्ज माफ

पहले ही दिन लगा 21 गुना से ज्यादा दांव
एम्मफोर्स ऑटोटेक (Emmforce Autotech) का आईपीओ पहले ही दिन 21.73 गुना सब्सक्राइब हो गया है। कंपनी के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स का कोटा पहले ही दिन 29.34 गुना सब्सक्राइब हुआ है। जबकि नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) कैटेगरी में 31.60 गुना दांव लग गया है। वहीं, क्वॉलीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स का कोटा 1.03 गुना सब्सक्राइब हुआ है। कंपनी के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स 1 लॉट के लिए दांव लगा सकते हैं। आईपीओ की एक लॉट में 1200 शेयर हैं। यानी, रिटेल इनवेस्टर्स को कंपनी के आईपीओ में 117,600 रुपये का इनवेस्टमेंट करना होगा।

ये भी पढ़ें:खराब मौसम से महंगाई बढ़ने का खतरा, जीडीपी ग्रोथ पर भी पड़ेगा असर
जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।