Enbee Trade and Finance Ltd share focus tomorrow record date of 10 1 stock split price 9 rupees 10 हिस्सों में बंटेगा यह स्टॉक, ₹9 का है शेयर, कल रहेगी निवेशकों की पैनी नजर, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Enbee Trade and Finance Ltd share focus tomorrow record date of 10 1 stock split price 9 rupees

10 हिस्सों में बंटेगा यह स्टॉक, ₹9 का है शेयर, कल रहेगी निवेशकों की पैनी नजर

  • Stock Split: निवेशकों के लिए लिक्विडिटी और सामर्थ्य बढ़ाने के उद्देश्य से एक स्ट्रैटेजिक कदम के तहत एक NBFC कंपनी ने हाल ही में स्टॉक स्प्लिट को मंजूरी दी है। इसके तहत उसके शेयरों को 10 रुपये के फेस वैल्यू से घटाकर 1 रुपये प्रति शेयर कर दिया गया है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानThu, 10 April 2025 06:20 PM
share Share
Follow Us on
10 हिस्सों में बंटेगा यह स्टॉक, ₹9 का है शेयर, कल रहेगी निवेशकों की पैनी नजर

Stock Split: निवेशकों के लिए लिक्विडिटी और सामर्थ्य बढ़ाने के उद्देश्य से एक स्ट्रैटेजिक कदम के तहत एक NBFC कंपनी ने हाल ही में स्टॉक स्प्लिट को मंजूरी दी है। इसके तहत उसके शेयरों को 10 रुपये के फेस वैल्यू से घटाकर 1 रुपये प्रति शेयर कर दिया गया है। बता दें कि यह कंपनी द्वारा घोषित पहला स्टॉक स्प्लिट है। यह शेयर- एनबीई ट्रेड एंड फाइनेंस (Enbee Trade and Finance Ltd) का है। कंपनी ने 10:1 के रेशियो में स्टॉक स्प्लिट का ऐलान किया है। इसके लिए अब कल, शुक्रवार यानी 11 अप्रैल को रिकॉर्ड डेट है। कल शुक्रवार को कंपनी के शेयर फोकस में रह सकते हैं। कंपनी के शेयर बीते बुधवार को करीबन 5% तक गिरकर 9.20 रुपये पर आ गए थे। आज गुरुवार को महावीर जयंती पर शेयर बाजार में कारोबार बंद है। बता दें कि कंपनियां शेयर लिक्विडिटी बढ़ाने और उन्हें व्यापक निवेशक आधार के लिए अधिक सुलभ बनाने के लिए स्टॉक स्प्लिट करती हैं।

एनबीई ट्रेड एंड फाइनेंस स्टॉक स्प्लिट

जनवरी 2025 में एनबीई ट्रेड एंड फाइनेंस ने 10 रुपये फेस वैल्यू के प्रत्येक 1 (एक) इक्विटी शेयर को 1 रुपये फेस वैल्यू के 10 (दस) इक्विटी शेयरों में विभाजित करने की घोषणा की। बीएसई डेटा के अनुसार कंपनी का मार्केट कैप 47.91 करोड़ रुपये है। एनबीई ट्रेड एंड फाइनेंस लिमिटेड ने हाल ही में स्टॉक स्प्लिट के लिए संशोधित रिकॉर्ड तिथि की घोषणा की और एक्सचेंजों को कॉर्पोरेट कार्रवाई के बारे में सूचित किया। 11 अप्रैल, 2025 को 10 रुपये से 1 रुपये तक के स्टॉक स्प्लिट के लिए एक्स और रिकॉर्ड तिथि के रूप में तय किया गया है। कंपनी ने पहले स्टॉक स्प्लिट के लिए रिकॉर्ड डेइ के रूप में 4 अप्रैल तय की थी।

ये भी पढ़ें:टाटा की दिग्गज कंपनी के मुनाफे में गिरावट, बावजूद ₹30 पर शेयर डिविडेंड का ऐलान
ये भी पढ़ें:शेयर बाजार पर डोनाल्ड ट्रंप का नया पोस्ट, निवेशकों को दी यह सलाह

एनबीई ट्रेड एंड फाइनेंस शेयर प्राइस

गुरुवार, 9 अप्रैल को शेयर की कीमत बीएसई पर पिछले बंद भाव से 4.96 प्रतिशत की गिरावट के साथ 9.20 रुपये पर बंद हुई। शेयर एक सप्ताह में 15 प्रतिशत ऊपर है और 2 सप्ताह में 26 प्रतिशत ऊपर गया है। 1, 2, 3 और 5 साल की अवधि में, शेयर में क्रमशः 3, 19, 66 और 71 प्रतिशत की गिरावट आई है।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।