Eraaya Lifespaces Ltd share surges huge 9300 percent from 76 paisa 76 पैसे के शेयर में तूफानी तेजी, लगातार रॉकेट बना हुआ है भाव, 9300% तक चढ़ गया दाम, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Eraaya Lifespaces Ltd share surges huge 9300 percent from 76 paisa

76 पैसे के शेयर में तूफानी तेजी, लगातार रॉकेट बना हुआ है भाव, 9300% तक चढ़ गया दाम

  • Small Cap Stock: स्मॉल-कैप स्टॉक एराया लाइफस्पेसेस (Eraaya Lifespaces Ltd) आज सोमवार को लगातार चौथे दिन अपर सर्किट में हैं। कंपनी के शेयर आज 5% चढ़कर 71.27 रुपये पर आ गए। एराया लाइफस्पेसेस का शेयर प्राइस सोमवार को बीएसई पर ₹71.27 पर खुला।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानMon, 10 March 2025 04:34 PM
share Share
Follow Us on
76 पैसे के शेयर में तूफानी तेजी, लगातार रॉकेट बना हुआ है भाव, 9300% तक चढ़ गया दाम

Small Cap Stock: स्मॉल-कैप स्टॉक एराया लाइफस्पेसेस (Eraaya Lifespaces Ltd) आज सोमवार को लगातार चौथे दिन अपर सर्किट में हैं। कंपनी के शेयर आज 5% चढ़कर 71.27 रुपये पर आ गए। एराया लाइफस्पेसेस का शेयर प्राइस सोमवार को बीएसई पर ₹71.27 पर खुला, जो पिछले सेशन के ₹67.88 के बंद भाव से लगभग 5% अधिक है। अक्टूबर 2024 में 52-सप्ताह या 1-साल के हाई ₹316.9 से महत्वपूर्ण सुधार देखने के बाद स्टॉक हाल ही में पलटाव कर रहा है। पिछले चार कारोबारी सेशन में एराया लाइफस्पेस के शेयर की कीमत लगभग 20% बढ़ी है। यह बढ़त कुछ पॉजिटिव न्यूज के कारण हुई है।

कंपनी ने क्या कहा?

कंपनी ने शनिवार, 8 मार्च को ऐलान किया कि एबिक्सकैश वर्ल्ड मनी को काम करने के लिए एक बेहतरीन जगह के रूप में मान्यता दी गई है। कंपनी ने कहा है कि इसकी पीपुल फर्स्ट कल्चर का सर्टिफिकेट है। एबिक्स इंक की सहायक कंपनी एबिक्सकैश, बीमा, वित्त, स्वास्थ्य सेवा और ई-लर्निंग क्षेत्रों में ऑन-डिमांड सॉफ्टवेयर और ई-कॉमर्स सेवाओं की एक प्रमुख वैश्विक प्रदाता है।

कंपनी को हाल ही में एराया लाइफस्पेसेस ने अधिग्रहित किया था। एराया लाइफस्पेसेस ने एक फाइलिंग में कहा कि उसे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि एबिक्सकैश लिमिटेड की एक प्रमुख सहायक कंपनी और विदेशी मुद्रा सेवाओं की एक प्रमुख प्रदाता कंपनी एबिक्सकैश वर्ल्ड मनी को प्रतिष्ठित 'ग्रेट प्लेस टू वर्क' प्रमाणन से सम्मानित किया गया है। यह मान्यता एक सकारात्मक और सशक्त कार्यस्थल संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए कंपनी की प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है।

ये भी पढ़ें:₹12 के शेयर ने काटा गदर, खरीदने की मची लूट, इस ऐलान का असर

कंपनी के शेयर

कंपनी के शेयर पिछले पांच दिन में 22% चढ़ गए हैं। सालभर में इसमें 133% की तेजी देखी गई। सालभर में 30 रुपये से बढ़कर 71.27 रुपये पर पहुंच गए। महीनेभर में यह शेयर 30% तक गिर गए थे। छह महीने में 45% तक लुढ़क गया है। एराया लाइफस्पेसेस का सालभर में 9300% तक चढ़ गया। इस दौरान यह शेयर 76 पैसे से बढ़कर वर्तमान प्राइस तक पहुंच गया था।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।