Penny stock vipul ltd share surges 5 percent upper circuit price 12 rupees ₹12 के शेयर ने काटा गदर, खरीदने की मची लूट, इस ऐलान का असर, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Penny stock vipul ltd share surges 5 percent upper circuit price 12 rupees

₹12 के शेयर ने काटा गदर, खरीदने की मची लूट, इस ऐलान का असर

  • Penny stock: विपुल लिमिटेड ने ऐलान किया कि उसकी राइट इश्यू कमेटी ने 49.75 करोड़ रुपये तक जुटाने के लिए राइट इश्यू के लिए ड्राफ्ट लेटर ऑफ ऑफर (डीएलओएफ) को मंजूरी दे दी है। इस इश्यू में मौजूदा शेयरधारकों को 1 रुपये के फेस वैल्यू वाले पूरी तरह से चुकता इक्विटी शेयर जारी करना शामिल है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानMon, 10 March 2025 02:49 PM
share Share
Follow Us on
₹12 के शेयर ने काटा गदर, खरीदने की मची लूट, इस ऐलान का असर

Penny stock: विपुल लिमिटेड के शेयरों (Vipul Ltd) में आज सोमवार को 5 प्रतिशत का अपर सर्किट लगा। कंपनी के शेयर आज 12.89 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। जबकि इसका पिछला बंद भाव 12.28 रुपये प्रति शेयर था। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक बड़ा ऐलान है। दरअसल, विपुल लिमिटेड ने घोषणा की कि उसकी राइट इश्यू कमेटी ने 49.75 करोड़ रुपये तक जुटाने के लिए राइट इश्यू के लिए ड्राफ्ट लेटर ऑफ ऑफर (डीएलओएफ) को मंजूरी दे दी है। इस इश्यू में मौजूदा शेयरधारकों को 1 रुपये के फेस वैल्यू वाले पूरी तरह से चुकता इक्विटी शेयर जारी करना शामिल है, जो बीएसई और एनएसई से सैद्धांतिक मंजूरी के तहत है।

क्या है डिटेल

टिपिकल वैल्यू और राइट एंटाइटेलमेंट रेशियो बोर्ड या राइट इश्यू कमेटी द्वारा बाद की तारीख में तय किया जाएगा। इसमें सेबी (पूंजी का निर्गम और प्रकटीकरण आवश्यकताएं) विनियम, 2018 और कंपनी अधिनियम, 2013 सहित लागू विनियमों का पालन किया जाएगा। इसके अलावा, विपुल लिमिटेड ने मुद्रा फाइनेंस लिमिटेड में अपनी 33.33 प्रतिशत हिस्सेदारी 3.1 करोड़ रुपये में बेची। बिक्री के बाद, मुद्रा फाइनेंस अब विपुल से जुड़ा नहीं रहेगा।

ये भी पढ़ें:₹180 के पार जाएगा टाटा का यह शेयर, एक साथ कई एक्सपर्ट दे रहे खरीदने की सलाह

शेयरों के हाल

शेयर का 52-सप्ताह का उच्चतम स्तर 52.88 रुपये प्रति शेयर और 52-सप्ताह का न्यूनतम स्तर 10.06 रुपये प्रति शेयर रहा। शेयर में 52-सप्ताह के न्यूनतम स्तर 10.06 रुपये प्रति शेयर से 28 प्रतिशत की तेजी आई है। 1991 में स्थापित एक प्रमुख रियल एस्टेट कंपनी विपुल लिमिटेड, विपुल समूह का हिस्सा है। कंपनी ने Q3FY25 में 11.26 करोड़ रुपये की शुद्ध बिक्री दर्ज की, जबकि Q2FY25 में 15.70 करोड़ रुपये की शुद्ध बिक्री हुई थी। कंपनी ने Q3FY25 में 3.73 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया, जबकि Q2FY25 में 1.14 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था, यानी 227 प्रतिशत की वृद्धि। कंपनी का मार्केट कैप 182 करोड़ रुपये है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।