FII brought 29 lakh share of this electric vehicle company stock surges from 38 paisa to 63 rupees 38 पैसे का बढ़कर ₹63 पर आया, अब विदेशी निवेशकों ने खरीदे 29 लाख शेयर, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़FII brought 29 lakh share of this electric vehicle company stock surges from 38 paisa to 63 rupees

38 पैसे का बढ़कर ₹63 पर आया, अब विदेशी निवेशकों ने खरीदे 29 लाख शेयर

  • EV Stock- इस शेयर ने सिर्फ 2 साल में 332 प्रतिशत, 3 साल में 7,040 प्रतिशत मल्टीबैगर रिटर्न दिया। बता दें कि 26 जनवरी 2020 को इस शेयर की कीमत 38 पैसे की थी। यानी और 5 साल में इसका रिटर्न 17,000% से अधिक का है। शेयर का 52-सप्ताह का हाई प्राइस 139.20 रुपये और 52-सप्ताह का लो प्राइस 51.24 रुपये है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानMon, 24 March 2025 10:12 PM
share Share
Follow Us on
38 पैसे का बढ़कर ₹63 पर आया, अब विदेशी निवेशकों ने खरीदे 29 लाख शेयर

Mercury EV-Tech Ltd Share: इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली कंपनी मर्करी ईवी-टेक लिमिटेड के शेयर लगातार चर्चा में हैं। कंपनी के शेयर आज सोमवार को कारोबार के दौरान करीबन 5% चढ़कर 63.55 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। इसका पिछला बंद प्राइस 60.53 रुपये था। बता दें कि दिसंबर 2024 तक, विदेशी निवेशकों ने 29,42,918 शेयर खरीदे और सितंबर 2024 की तुलना में कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 1.69 प्रतिशत कर दी। इस शेयर ने सिर्फ 2 साल में 332 प्रतिशत, 3 साल में 7,040 प्रतिशत मल्टीबैगर रिटर्न दिया। बता दें कि 26 जनवरी 2020 को इस शेयर की कीमत 38 पैसे की थी। यानी और 5 साल में इसका रिटर्न 17,000% से अधिक का है। शेयर का 52-सप्ताह का हाई प्राइस 139.20 रुपये और 52-सप्ताह का लो प्राइस 51.24 रुपये है।

कंपनी का कारोबार

मर्करी ईवी-टेक लिमिटेड (जिसे पहले मर्करी मेटल्स लिमिटेड के नाम से जाना जाता था) भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर, इलेक्ट्रिक कार, इलेक्ट्रिक बस, इलेक्ट्रिक विंटेज कार, इलेक्ट्रिक गोल्फ कार और इलेक्ट्रिक वाहनों के निर्माण में शामिल है। कंपनी का मार्केट कैप 1,181 करोड़ रुपये है और इसने अपने तिमाही नतीजों (Q3FY25) और 9 महीने के नतीजों (9MFY25) में शानदार प्रदर्शन किया है।

ये भी पढ़ें:अडानी ने बनाई एक और नई कंपनी, जानिए क्या होगा कारोबार
ये भी पढ़ें:₹14 के शेयर वाली कंपनी ने नए कारोबार में की एंट्री, भारी भरकम निवेश का भी ऐलान

दिसंबर तिमाही के नतीजे

तिमाही नतीजों के अनुसार, Q3FY24 की तुलना में Q3FY25 में शुद्ध बिक्री 677 प्रतिशत बढ़कर 35.60 करोड़ रुपये और शुद्ध लाभ 708 प्रतिशत बढ़कर 4.28 करोड़ रुपये हो गया। अपने नौ महीने के नतीजों में, 9MFY24 की तुलना में 9MFY25 में शुद्ध बिक्री 240 प्रतिशत बढ़कर 58.95 करोड़ रुपये और शुद्ध लाभ 241 प्रतिशत बढ़कर 6.37 करोड़ रुपये हो गया।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।