Fixed Deposits Interest Rates higher interest rates to discontinue on March 31 बैंक में जमा पैसे पर मिल रहा करीब 8% मुनाफा, 31 मार्च तक ही मौका, चेक करें डिटेल, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Fixed Deposits Interest Rates higher interest rates to discontinue on March 31

बैंक में जमा पैसे पर मिल रहा करीब 8% मुनाफा, 31 मार्च तक ही मौका, चेक करें डिटेल

  • अगर आप भी फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश की सोच रहे हैं तो आपके लिए यह काम की खबर है। यहां हम स्पेशल अवधि के फिक्स्ड डिपॉजिट की लिस्ट बता रहे हैं जो अधिक ब्याज देते हैं।

Varsha Pathak मिंटFri, 7 March 2025 02:40 PM
share Share
Follow Us on
बैंक में जमा पैसे पर मिल रहा करीब 8% मुनाफा, 31 मार्च तक ही मौका, चेक करें डिटेल

Fixed Deposits Interest Rates: फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) खोलते समय, विभिन्न बैंकों द्वारा दी जाने वाली ब्याज दरों की तुलना करना उचित है। महत्वपूर्ण बात यह है कि RBI द्वारा लगभग पांच साल के बाद बेंचमार्क रेपो दर में कटौती के बाद कुछ बैंकों ने अपनी दरों में कटौती शुरू कर दी है। अगर आप भी फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश की सोच रहे हैं तो आपके लिए यह काम की खबर है। यहां हम स्पेशल अवधि के फिक्स्ड डिपॉजिट की लिस्ट बता रहे हैं जो अधिक ब्याज देते हैं।

3 बैंकों द्वारा पेश की जाने वाली चार स्पेशल FD-

1. एसबीआई अमृत वृष्टि: यह 444 दिनों की योजना है और इसमें सालाना 7.25 प्रतिशत ब्याज मिलता है, जबकि वरिष्ठ नागरिकों को सालाना 7.75 प्रतिशत ब्याज मिलता है। इस योजना को खोलने की लास्ट डेट 31 मार्च है।

2. एसबीआई अमृत कलश: यह 400 दिनों के लिए पेश की जाने वाली विशेष FD है, जिसमें जमा पर 7.10 प्रतिशत ब्याज मिलता है। इस FD के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि भी 31 मार्च है।

ये भी पढ़ें:3 या 4% नहीं, इतना बढ़ सकता DA, केंद्रीय कर्मचारियों को जल्द मिलेगी गुड न्यूज!

3. आईडीबीआई बैंक उत्सव कॉलेबल FD: आईडीबीआई बैंक उत्सव कॉलेबल FD: आईडीबीआई बैंक कई अन्य विशेष अवधि FD भी प्रदान करता है। 300 दिन की FD पर, यह सामान्य नागरिकों को 7.05 प्रतिशत और वरिष्ठ नागरिकों को 7.55 प्रतिशत ब्याज देता है। 375 दिनों की FD पर, बैंक सामान्य और वरिष्ठ नागरिकों को क्रमशः 7.25 और 7.85 प्रतिशत ब्याज देता है। 444 दिन की एफडी पर बैंक सामान्य और वरिष्ठ नागरिकों को क्रमशः 7.35 और 7.85 प्रतिशत ब्याज दे रहा है। 555 दिनों की FD पर सामान्य नागरिकों को 7.40 प्रतिशत और वरिष्ठ नागरिकों को 7.9 प्रतिशत ब्याज दिया जाता है। इसके अलावा 700-दिन की FD पर, बैंक 7.20 और 7.70 प्रतिशत ब्याज देता है। इस एफडी जमा को शुरू करने की लास्ट डेट 31 मार्च, 2025 है।

4. इंडियन बैंक: इंडियन बैंक IND सुप्रीम 300 भी देता है जो 300 दिनों के लिए एक सावधि जमा है और सामान्य नागरिकों को 7.05 प्रतिशत और वरिष्ठ नागरिकों को अतिरिक्त 50 आधार अंक प्रदान करता है। इस FD को खोलने की अंतिम तिथि 31 मार्च है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।