Gensol Engineering shares crash 20 percent today after gives downgrade rating टूटकर आधा हो गया यह एनर्जी शेयर, अब रेटिंग एजेंसी की चेतावनी- कंपनी के पास लिक्विडिटी की कमी! शेयर क्रैश, 20% टूटा भाव, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Gensol Engineering shares crash 20 percent today after gives downgrade rating

टूटकर आधा हो गया यह एनर्जी शेयर, अब रेटिंग एजेंसी की चेतावनी- कंपनी के पास लिक्विडिटी की कमी! शेयर क्रैश, 20% टूटा भाव

  • Stock Crash- कंपनी के शेयर आज 20% तक गिर गए। इसी के साथ यह शेयर 413.95 रुपये के 52 वीक लो पर आ गए। शेयरों में इस भारी गिरावट के पीछे एक निगेटिव खबर है। दरअसल, रेटिंग एजेंसी CARE रेटिंग्स द्वार डाउनग्रेड रेटिंग दी गई है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानTue, 4 March 2025 01:22 PM
share Share
Follow Us on
टूटकर आधा हो गया यह एनर्जी शेयर, अब रेटिंग एजेंसी की चेतावनी- कंपनी के पास लिक्विडिटी की कमी! शेयर क्रैश, 20% टूटा भाव

Gensol Engineering shares: जेनसोल इंजीनियरिंग लिमिटेड के शेयर आज मंगलवार को कारोबार के दौरान फोकस में हैं। कंपनी के शेयर आज 20% तक गिर गए। इसी के साथ यह शेयर 413.95 रुपये के 52 वीक लो पर आ गए। शेयरों में इस भारी गिरावट के पीछे एक निगेटिव खबर है। दरअसल, रेटिंग एजेंसी CARE रेटिंग्स द्वार डाउनग्रेड रेटिंग दी गई है। इसके बाद जेनसोल इंजीनियरिंग लिमिटेड के शेयरों में लोअर सर्किट लगा है।

क्या है डिटेल

CARE ने स्टेबल आउटलुक के साथ जेनसोल की ₹639.7 करोड़ की लॉन्ग टर्म बैंक फैसिलिटीज को CARE BB+ से घटाकर CARE D कर दिया है। इसके अलावा, ₹76.3 करोड़ की अन्य लॉन्ग टर्म/शॉर्ट टर्म बैंक फैसिलिटीज को क्रमशः स्टेबल आउटलुक और CARE A4+ के साथ CARE BB+ से CARE D में डाउनग्रेड कर दिया गया है। रेटिंग एजेंसी ने अपने नोट में इस बात पर प्रकाश डाला कि उसके लेंडर्स के फीडबैक के अनुसार टर्म लोन दायित्व को पूरा करने में चल रही देरी के कारण रेटिंग को कम संशोधित किया गया है। नोट में कहा गया है, "रेटिंग एक्शन डिफॉल्ट पहचान पर केयर की पॉलिसी के अनुरूप है।" केयर ने अपने नोट में लिखा है कि जेनसोल इंजीनियरिंग की लिक्विडिटी खराब बनी हुई है, जैसा कि कर्ज चुकाने में चल रही देरी से पता चलता है।

ये भी पढ़ें:रक्षा मंत्रालय से मिला ₹239 करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट, शेयर के बढ़ गए दाम

कंपनी का कारोबार

जेनसोल इंजीनियरिंग जेनसोल समूह की प्रमुख कंपनी है और रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में शामिल है। यह सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट्स के लिए संचालन और रखरखाव सेवाएं भी प्रदान करता है। जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयर मंगलवार को 20% गिरकर ₹413.3 पर आ गए। स्टॉक ₹1,124 के अपने हालिया शिखर से 63% नीचे है। साल के पहले दो महीनों में ही स्टॉक लगभग आधा हो गया है और इसमें 47% की गिरावट आई है।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।