रक्षा मंत्रालय से मिला ₹239 करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट, शेयर के बढ़ गए दाम, आपका है दांव
- Stock order: कंपनी ने मंगलवार, 4 मार्च को कहा कि उसकी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी सोलर डिफेंस एंड एयरोस्पेस लिमिटेड ने रक्षा मंत्रालय से ₹239 करोड़ के कॉन्ट्रैक्ट पर साइन किए हैं। डील के तहत, सोलर डिफेंस और एयरोस्पेस एक साल के भीतर मल्टी-मोड हैंड ग्रेनेड डिस्ट्रिब्यूट करेगा।

Solar Industries Share: सोलर इंडस्ट्रीज इंडिया लिमिटेड के शेयर आज मंगलवार को कारोबार के दौरान फोकस में हैं। कंपनी के शेयर 2% तक चढ़कर 9138.85 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक बड़ी डील है। दरअसल, कंपनी ने मंगलवार, 4 मार्च को कहा कि उसकी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी सोलर डिफेंस एंड एयरोस्पेस लिमिटेड ने रक्षा मंत्रालय से ₹239 करोड़ के कॉन्ट्रैक्ट पर साइन किए हैं। डील के तहत, सोलर डिफेंस और एयरोस्पेस एक साल के भीतर मल्टी-मोड हैंड ग्रेनेड डिस्ट्रिब्यूट करेगा।
क्या है डिटेल?
यह डील देश की सुरक्षा क्षमताओं में योगदान देने वाले महत्वपूर्ण डिफेंस प्रोडक्ट्स की सप्लाई पर फोकस है। सोलर डिफेंस एंड एयरोस्पेस लिमिटेड हाई क्वालिटी वाले डिफेंस प्रोडक्ट्स के निर्माण और आपूर्ति में सक्रिय है। बता दें कि इसस पहले 28 फरवरी को, सोलर इंडस्ट्रीज इंडिया ने ऐलान किया था कि कंपनी ने अपनी सहायक कंपनी के साथ डिफेंस प्रोडक्ट्स की सप्लाई के लिए ₹2,150 करोड़ के ऑर्डर हासिल किए हैं। एक अंतरराष्ट्रीय संस्था द्वारा दिए गए ये ऑर्डर अगले छह सालों में पूरे होने की उम्मीद है। हालांकि, कंपनी के प्रबंधन ने यह भी कहा कि घरेलू बाजार में मंदी के कारण वह FY25 के लिए पहले निर्धारित 30% रेवेन्यू बढ़ोतरी टारगेट को पूरा नहीं कर पाएगी। हालांकि, रक्षा रेवेन्यू वृद्धि स्थिर बनी हुई है, इसमें 5-10% का उतार-चढ़ाव हो सकता है। पिनाका ऑर्डर के एग्जिक्यूशन की समय-सीमा 8-12 वर्ष होने का अनुमान है। उम्मीद से कम रेवेन्यू बढ़ोतरी के बावजूद कंपनी को मार्जिन में सुधार की उम्मीद है।
दिसंबर तिमाही के नतीजे
दिसंबर तिमाही में सोलर इंडस्ट्रीज का शुद्ध लाभ 55% बढ़कर ₹314.87 हो गया। इसका राजस्व ₹1,973.08 करोड़ रहा, जो पिछले वर्ष के ₹1,429.14 करोड़ से 38% अधिक है। सोलर इंडस्ट्रीज के शेयर इस साल अबतक 10% और छह महीने में 17%, महीनेभर में यह 8% गिर गए हैं।