Gensol Engineering shares down 80 percent last 3 month price 166 rupees 3 महीने में ही 80% टूट गया यह शेयर, बुरी तरह फंसे निवेशक, शेयर बेचना हुआ मुश्किल, ₹166 पर आया भाव, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Gensol Engineering shares down 80 percent last 3 month price 166 rupees

3 महीने में ही 80% टूट गया यह शेयर, बुरी तरह फंसे निवेशक, शेयर बेचना हुआ मुश्किल, ₹166 पर आया भाव

  • जेनसोल इंजीनियरिंग लिमिटेड के शेयरों में बुधवार को लगातार 9वें सेशन में गिरावट देखी गई। कंपनी के शेयर में लगातार लोअर सर्किट लग रहा है। जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयर आज बुधवार को 5% तक टूट गए और 166.30 रुपये के 52 वीक लो पर आ गया।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानWed, 2 April 2025 08:01 PM
share Share
Follow Us on
3 महीने में ही 80% टूट गया यह शेयर, बुरी तरह फंसे निवेशक, शेयर बेचना हुआ मुश्किल, ₹166 पर आया भाव

Gensol Engineering shares: जेनसोल इंजीनियरिंग लिमिटेड के शेयरों में बुधवार को लगातार 9वें सेशन में गिरावट देखी गई। कंपनी के शेयर में लगातार लोअर सर्किट लग रहा है। जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयर आज बुधवार को 5% तक टूट गए और 166.30 रुपये के 52 वीक लो पर आ गया। इस कीमत पर शेयर में साल-दर-साल (YTD) में करीबन 80 प्रतिशत तक की गिरावट आई है। बीएसई और एनएसई ने जेनसोल की सिक्योरिटी को लंबी अवधि के लिए ईएसएम (बढ़ी हुई निगरानी उपाय) ढांचे के तहत रखा है। एक्सचेंजों ने 1,000 करोड़ रुपये से कम मार्केट कैप (एम-कैप) वाली मुख्य कंपनियों को ईएसएम ढांचे के तहत रखा है। पिछले पांच दिन में यह शेयर 15% और महीनेभर में 68% तक टूट गया है।

क्या है डिटेल

कुछ बाजार एनालिस्ट ने मिड से अल्पावधि में इस शेयर से बचने का सुझाव दिया है क्योंकि इसमें और गिरावट देखने को मिल सकती है। उनमें से एक ने इस बात पर जोर दिया कि शेयर निचले सर्किट में बंद है, जिससे शेयरधारक अपनी होल्डिंग्स से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। वेल्थमिल्स सिक्योरिटीज में इक्विटी स्ट्रैटेजी की निदेशक क्रांति बाथिनी ने कहा, "शेयर में तभी कुछ उलटफेर देखने को मिल सकता है जब कंपनी समय पर अपने कर्ज दायित्वों को पूरा कर सके। अन्यथा, मध्यम से अल्पावधि में इससे बचने की जरूरत है।" निवेशकों की चिंता को और बढ़ाते हुए कंपनी के मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) अंकित जैन ने निजी कारणों का हवाला देते हुए इस्तीफा दे दिया। इसके बाद जेनसोल ने 7 मार्च, 2025 से प्रभावी तौर पर जाबिरमेहंदी मोहम्मदराजा आगा को कंपनी का नया सीएफओ नियुक्त किया।

ये भी पढ़ें:80% चढ़ सकता है यह शेयर, ₹15 पर जाएगा भाव, एक्सपर्ट की सलाह- खरीदो
ये भी पढ़ें:1 पर 1 बोनस शेयर दे रही यह कंपनी, रिकॉर्ड डेट इसी सप्ताह, ₹1 है शेयर का दाम

एनालिस्ट की राय

रेलिगेयर ब्रोकिंग के रिटेल रिसर्च के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रवि सिंह ने कहा, "शेयर फिलहाल निचले सर्किट में बंद है, जिससे शेयरधारक अपनी होल्डिंग्स से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। कुल मिलाकर, बाजार की धारणा नकारात्मक बनी हुई है और इस स्तर पर पोर्टफोलियो में शामिल करने की अनुशंसा नहीं की जाती है। धारणा संकेतक बताते हैं कि यह ओवरसोल्ड जोन में बना हुआ है, जिसमें आगे और सुधार की उम्मीद है। बढ़ी हुई अस्थिरता को देखते हुए, निवेशकों को सावधानी बरतनी चाहिए।" बता दें कि संकटग्रस्त फर्म को हाल ही में झटका लगा, क्योंकि इसने आपसी सहमति से रेफेक्स ग्रीन मोबिलिटी लिमिटेड (RGML) द्वारा 2,997 इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) के प्रस्तावित परिसंपत्ति अधिग्रहण के साथ आगे नहीं बढ़ने का फैसला किया। जेनसोल की EV परिसंपत्तियां ब्लूस्मार्ट प्लेटफॉर्म पर काम करती हैं। इससे पहले, कंपनी को रेटिंग एजेंसियों केयर और आईसीआरए से कई क्रेडिट डाउनग्रेड का सामना करना पड़ा था। आईसीआरए ने जेनसोल की 2,050 करोड़ रुपये की कुल ऋण सुविधाओं को डाउनग्रेड कर दिया था।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।