1 पर 1 बोनस शेयर दे रही यह कंपनी, रिकॉर्ड डेट इसी सप्ताह, ₹1 है शेयर का दाम
- Penny Stock- पेनी स्टॉक केबीसी ग्लोबल इस सप्ताह फोकस में रहेगा। दरअसल, कंपनी ने 1:1 के रेशियो में अपने बोनस शेयर जारी करने के लिए रिकॉर्ड डेट 4 अप्रैल तय की है।

Penny Stock- पेनी स्टॉक केबीसी ग्लोबल (KBC Global Share) इस सप्ताह फोकस में रहेगा। दरअसल, कंपनी ने 1:1 के रेशियो में अपने बोनस शेयर जारी करने के लिए रिकॉर्ड डेट 4 अप्रैल तय की है। इससे पहले कंपनी ने रिकॉर्ड डेट 28 मार्च रखा था, जिसे बाद में 4 अप्रैल कर दिया गया। बता दें कि केबीसी ग्लोबल के बोर्ड ने 22 मार्च को आयोजित अपनी बैठक में बोनस शेयर आवंटन को मंजूरी दी थी। 1:1 बोनस इश्यू रेशियो का मतलब है कि निवेशकों को उनके द्वारा रखे गए प्रत्येक शेयर के लिए बिना किसी अतिरिक्त लागत के एक शेयर मिलेगा। कंपनी के शेयर आज मामूली तेजी के साथ 1.03 रुपये पर पहुंच गए थे।
क्या है डिटेल
टी+1 सेटलमेंट सिस्टम के अनुसार, निवेशकों को कंपनी के खातों में अपना नाम दर्ज कराने के लिए रिकॉर्ड डेट से कम से कम एक दिन पहले कंपनी के शेयर खरीदने की जरूरत होती है। इसलिए, 3 अप्रैल आखिरी दिन है जब निवेशक बोनस शेयर आवंटन के लिए पात्र होने के लिए पेनी स्टॉक केबीसी ग्लोबल के शेयर खरीद सकते हैं। इससे पहले, कंपनी ने 2021 में 4:1 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करने की घोषणा की थी, जिसकी रिकॉर्ड डेट अगस्त 2021 तय की गई थी।
दिसंबर तिमाही के नतीजे
केबीसी ग्लोबल ने पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 29.88 करोड़ की तुलना में ₹20.76 करोड़ का स्टैंडअलोन घाटा दर्ज किया। इसकी परिचालन से होने वाली आय में साल-दर-साल 91% की तीव्र गिरावट देखी गई, जो ₹12.58 करोड़ से घटकर ₹1.09 करोड़ रह गई। नवंबर 2024 में छुए गए ₹2.56 के अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर से, शेयर ने अपने मूल्य का 60% खो दिया है। बीएसई डेटा के अनुसार, शेयर पिछले एक साल से बेस-बिल्डिंग मोड में है, जिसमें 44% की गिरावट आई है।