इस शेयर को खरीदने की लूट, रेखा झुनझुनवाला के पास कंपनी के 2 करोड़ शेयर, ₹174 है भाव
- DB Realty Share: रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल डीबी रियल्टी के शेयर (वेलोर एस्टेट लिमिटेड) आज बुधवार को कारोबार के दौरान फोकस में रहे। कंपनी के शेयर आज कारोबार के दौरान 14% तक चढ़ गए और 174.75 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे।

DB Realty Share: रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल डीबी रियल्टी के शेयर (वेलोर एस्टेट लिमिटेड) आज बुधवार को कारोबार के दौरान फोकस में रहे। कंपनी के शेयर आज कारोबार के दौरान 14% तक चढ़ गए और 174.75 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। पिछले एक साल में डीबी रियल्टी के शेयर के दाम 205 रुपये से गिरकर 174.75 रुपये पर आ गए। इस दौरान यह 15% तक टूट गया।
रेखा झुनझुनवाला का है बड़ा दांव
कंपनी में रेखा झुनझुनवाला के पास बड़ी हिस्सेदारी है। रेखा झुनझुनवाला के दो आईडी से स्टेक है। एक से 1,00,00,000 शेयर खरीदे गए हैं। यह कंपनी में 1.86 फीसदी हिस्सेदारी है। वहीं, दूसरी आईडी से कंपनी के 1,50,00,000 यानी 2.79 फीसदी हिस्सेदारी है। यानी कुल मिलाकर झुनझुनवाला के पास कंपनी के 25,000,000 शेयर हैं। यह कंपनी में कुल 4.65 फीसदी स्टेक के बराबर है।
कंपनी के शेयरों के हाल
डीबी रियल्टी के शेयरों का 52 वीक हाई प्राइस 242.50 रुपये और 52 वीक का लो 115.25 रुपये है। इसका मार्केट कैप 9,226.61 करोड़ रुपये है। कंपनी के शेयर पिछले पांच दिन में 18% तक चढ़ गए। महीनेभर में 45% तक चढ़ गया। पांच साल में यह शेयर 3600% से अधिक तक चढ़ गया। इस दौरान इसकी कीमत 4 रुपये से बढ़कर वर्तमान प्राइस तक बढ़ गई। बता दें कि कंपनी मुख्य रूप से रियल एस्टेट निर्माण, विकास और अन्य संबंधित गतिविधियों के कारोबार में सक्रिय है। अधिकांश परियोजनाएं मुंबई और उसके आसपास स्थित हैं और योजना और निर्माण के विभिन्न चरणों में हैं।