gold price again creates history silver crosses 1 lakh 3 big reasons for the rise in rates सोने के भाव ने फिर रचा इतिहास, चांदी 1 लाख के पार, रेट में उछाल के 3 बड़े कारण, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़gold price again creates history silver crosses 1 lakh 3 big reasons for the rise in rates

सोने के भाव ने फिर रचा इतिहास, चांदी 1 लाख के पार, रेट में उछाल के 3 बड़े कारण

  • 24 कैरेट गोल्ड आज 889 रुपये की छलांग लगाकर ऑल टाइम हाई 89306 रुपये पर खुला। चांदी 1159 रुपये महंगी होकर 100934 रुपये प्रति किलो की दर से खुली। ये रेट बिना जीएसटी के हैं। जीएसटी के साथ आज सोने के भाव 91985 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी के 102768 रुपये प्रति किलो पर पहुंच रहे हैं।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानFri, 28 March 2025 12:25 PM
share Share
Follow Us on
सोने के भाव ने फिर रचा इतिहास, चांदी 1 लाख के पार, रेट में उछाल के 3 बड़े कारण

Gold Silver Price Today 28 March: शादियों के सीजन से पहले सोने-चांदी के रेट में आज बड़ा उछाल देखने को मिल रहा है।सर्राफा बाजारों में बिना जीएसटी 24 कैरेट गोल्ड आज 889 रुपये की छलांग लगाकर 89306 रुपये पर खुला। यह इसका नया ऑल टाइम हाई है। दूसरी ओर, चांदी के रेट में 1159 रुपये की उछाल दर्ज की गई है। आज चांदी 100934 रुपये प्रति किलो की दर से खुली। बता दें 20 मार्च को पहली बार सोना 88761 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंचा था। आज 8वें दिन यह रिकॉर्ड टूट गया। वहीं, चांदी 18 मार्च को 100400 रुपये प्रति किलो के ऑल टाइम हाई पहुंची थी। आज इसने भी रिकॉर्डतोड़ ओपनिंग की है।

ये रेट बिना जीएसटी के हैं। अगर 3 पर्सेंट जीएसटी जोड़ लें तो आज सोने के भाव 91985 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी के 102768 रुपये प्रति किलो पर पहुंच रहे हैं।

ग्लोबल मार्केट के साथ एमसीएक्स पर उछला सोना

आज ग्लोबल मार्केट में सोना 0.7% बढ़कर 3,077 डॉलर प्रति औंस पहुंच गया, जबकि भारत में MCX गोल्ड अप्रैल कॉन्ट्रैक्ट 0.65% चढ़कर ₹88,955 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। दूसरी ओर चांदी भी 0.48 पर्सेंट उछलकर 101798 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई है।

ये भी पढ़ें:एक्सप्लेनर: गोल्ड और पर्सनल लोन में कौन बेहतर, ब्याज दरों से लेकर प्रोसेसिंग तक

नए वित्त वर्ष में सोना और महंगा होगा

एक्सपर्ट्स की मानें तो नए वित्त वर्ष में सोना और महंगा होगा। जियो पॉलिटिकल टेंशन, महंगाई और फेड की रेट कट का फायदा सोने को मिलेगा। निवेशकों को डॉलर और मार्केट के मूड पर नजर रखनी होगी। जोखिम हो सकता है, लेकिन सेफ्टी के लिए सोना अभी भी "गोल्डन चॉइस" लग रहा है।

एक्सपर्ट्स के मुताबिक सोने का ग्लोबल प्राइस 3,100 डॉलर तक पहुंच सकता है। जबकि, भारत में 91,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंचने की उम्मीद है। एमके ग्लोबल की रिया सिंह के मुताबिक, सोना अभी $2,975 से 3,035 के बीच ऊपर-नीचे हो सकता है, लेकिन अगर ट्रेड वॉर की आग भड़की तो 3,150 डॉलर तक छलांग लगा सकता है। भारत में रुपया कमजोर होगा तो घरेलू कीमतें और उछलेंगी।

सोने के रेट में उछाल के 3 बड़े कारण: अमेरिका और दूसरे देशों के बीच ट्रेड वॉर का डर, ट्रंप के ऑटो इम्पोर्ट्स पर 25% टैरिफ लगाने का ऐलान और यूरोप-कनाडा को पर सख्त एक्शन लेंने के धमकी के डर से सोने के भाव आसमान छू रहे हैं। ग्लोबल मार्केट में सोने की तमपिश बढ़ी है, जिसकी आंच घरेलू मार्केट पर भी पड़ रही है।

1. जियोपॉलिटिकल टेंशन (चीन-अमेरिका झगड़े, यूक्रेन जंग जैसे मुद्दे)।

2. फेड रेट कट की उम्मीद (ब्याज दरें कम होंगी तो सोना चमकेगा)।

3. सेंट्रल बैंक्स का सोना खरीदना जारी (RBI ने FY25 में ही 32 टन सोना खरीदा!)।

कब सस्ता हो सकता है सोना

अगर डॉलर मजबूत हुआ तो सोने की चमक फीकी पड़ सकती है। इन्वेस्टर्स अगर शेयर मार्केट या क्रिप्टो की तरफ भागे तो भी दबाव आएगा।

मार्च में सोना 4250 रुपये और चांदी 6295 रुपये उछली

मार्च में अबतक सोना 4250 रुपये और चांदी 6295 रुपये उछल चुकी है। 28 फरवरी को सोने का भाव 85056 रुपये था। जबकि चांदी की कीमत 93480 रुपये। अगर साल 2025 की बात करें तो इस साल अब तक सोना 13566 रुपये और चांदी 13758 रुपये महंगी हो चुकी है। 31 दिसंबर 24 को सोना 75740 रुपये पर बंद हुआ था। चांदी भी 86017 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।