gold price surged Rs 11360 in this year silver also reached an all time high Gold Price Review: इस साल सोना 11,360 रुपये हुआ महंगा, चांदी भी ऑल टाइम हाई पर पहुंची, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़gold price surged Rs 11360 in this year silver also reached an all time high

Gold Price Review: इस साल सोना 11,360 रुपये हुआ महंगा, चांदी भी ऑल टाइम हाई पर पहुंची

  • Gold Price Review: सोने की कीमत एक जनवरी को 79,390 रुपये प्रति 10 ग्राम से 11,360 रुपये या 14.31 प्रतिशत बढ़कर 90,750 रुपये हो गई है।

Drigraj Madheshia हिन्दुस्तान टीमTue, 18 March 2025 05:52 AM
share Share
Follow Us on
Gold Price Review: इस साल सोना 11,360 रुपये हुआ महंगा, चांदी भी ऑल टाइम हाई पर पहुंची

Gold Price Review: सोने-चांदी की कीमतों में सोमवार को बड़ा उछाल आया। एक दिन में सोने-चांदी की कीमतें 1,300 रुपये तक चढ़कर रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गईं। दिल्ली में सोना 90,750 रुपये प्रति 10 ग्राम तो चांदी 1,02,500 प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई। इस साल अबतक, सोने ने जबरदस्त तेजी का रुख बना रखा है। सोने की कीमत एक जनवरी को 79,390 रुपये प्रति 10 ग्राम से 11,360 रुपये या 14.31 प्रतिशत बढ़कर 90,750 रुपये हो गई है।

सोना लगातार चौथे दिन मजबूत

अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना लगातार चौथे दिन मजबूत हुआ। आज इसकी कीमत 1,300 रुपये के उछाल के साथ 90,750 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए उच्चस्तर पर पहुंच गई। चांदी की कीमतें भी 1,300 रुपये बढ़कर 1,02,500 रुपये प्रति किलोग्राम के नए ऑल टाइम हाई पर पहुंच गईं। गुरुवार को चांदी 1,01,200 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। जानकारों के अनुसार, कई कारकों ने कीमती धातुओं की रिकॉर्ड-तोड़ तेजी में योगदान दिया है, जिनमें केंद्रीय बैंकों द्वारा खरीद और वैश्विक आर्थिक अस्थिरता शामिल है।

नए ऑल टाइम हाई पर पहुंची चांदी

अखिल भाारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना लगातार चौथे दिन मजबूत हुआ। सोमवार को इसकी कीमत 1,300 रुपये के उछाल के साथ 90,750 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए हाई पर पहुंच गई। चांदी की कीमतें भी 1,300 रुपये बढ़कर 1,02,500 रुपये प्रति किलोग्राम के नए ऑल टाइम हाई पर पहुंच गईं। गुरुवार को चांदी 1,01,200 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।

तेजी के क्या हैं कारण

जानकारों के अनुसार, कई कारकों ने कीमती धातुओं की रिकॉर्डतोड़ तेजी में योगदान दिया है, जिनमें केंद्रीय बैंकों द्वारा खरीद और वैश्विक आर्थिक अस्थिरता शामिल है। इसके अलावा, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की व्यापार और आर्थिक नीतियों के कारण सुरक्षित पनाहगाह समझी जाने वाली परिसंपत्तियों की मांग बढ़ी है।

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में क्या है हाल

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में, हाजिर सोना 14.48 डॉलर बढ़कर 2,998.90 डॉलर प्रति औंस हो गया। शुक्रवार को इसने 3,000 डॉलर प्रति औंस के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार कर लिया था। कॉमेक्स सोना वायदा 3,007 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था। शुक्रवार को इसने 3,017.10 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड उच्चस्तर को छुआ था।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।