शादियों के सीजन से पहले सोने के गिरे भाव, अब 10 ग्राम गोल्ड का इतना रह गया दाम
- Gold Silver Price Today 24 March: शादियों के सीजन से पहले आज सोने के भाव गिर गए हैं। बिना जीएसटी 24 कैरेट गोल्ड आज 324 रुपये सस्ता होकर 87845 रुपये पर खुला जबकि, चांदी के रेट में 18 रुपये का मामूली इजाफा हुआ है।

Gold Silver Price Today 24 March: शादियों के सीजन से पहले आज सोने के भाव गिर गए हैं। बिना जीएसटी 24 कैरेट गोल्ड आज 324 रुपये सस्ता होकर 87845 रुपये पर खुला जबकि, चांदी के रेट में 18 रुपये का मामूली इजाफा हुआ है। आज चांदी 97638 रुपये प्रति किलो की दर से खुली। बता दें 20 मार्च को पहली बार सोना 88761 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंचा था। जबकि, चांदी 18 मार्च को 100400 रुपये प्रति किलो के ऑल टाइम हाई पहुंची थी। ये रेट बिना जीएसटी के हैं। अगर 3 पर्सेंट जीएसटी जोड़ लें तो आज सोने के भाव 90480 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी के 100567 रुपये प्रति किलो पर पहुंच रहे हैं।
सर्राफा बाजार के रेट इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) ने जारी किए हैं, जिनमें जीएसटी नहीं लगा है। हो सकता है आपके शहर में इससे 1000 से 2000 रुपये का अंतर आ रहा हो। आईबीजेए दिन में दो बार रेट जारी करता है। एक बार दोपहर 12 बजे के करीब दूसरा 5 बजे के आसपास।
80466 रुपये पर आया 22 कैरेट गोल्ड का भाव
आईबीजेए रेट्स के मुताबिक 23 कैरेट गोल्ड भी आज 323 रुपये सस्ता होकर 87493 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव से खुला। वहीं, 22 कैरेट गोल्ड का औसत हाजिर भाव दोपहर 1 बजे के करीब 297 रुपये कम होकर 80466 रुपये पर खुला। 18 कैरेट गोल्ड का भाव भी 243 रुपये सस्ता होकर 65884 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। जबकि, 14 कैरेट गोल्ड की कीमत 190 रुपये गिरकर 51389 रुपये पर आ गई है।
मार्च में सोना 2789 रुपये और चांदी 4158 रुपये
मार्च में अबतक सोना 2789 रुपये और चांदी 4158 रुपये उछल चुकी है। 28 फरवरी को सोने का भाव 85056 रुपये था। जबकि चांदी की कीमत 93480 रुपये। साल 2025 में अब तक सोना 12105 रुपये और चांदी 11621 रुपये महंगी हो चुकी है। 31 दिसंबर 24 को सोना 75740 रुपये पर बंद हुआ था। चांदी भी 86017 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी।