Good news for the employees of IT company wipro increment will be better than last year इस आईटी कंपनी के कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज, पिछले साल से बेहतर होगा इंक्रीमेंट, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Good news for the employees of IT company wipro increment will be better than last year

इस आईटी कंपनी के कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज, पिछले साल से बेहतर होगा इंक्रीमेंट

  • Salary Hike: आईटी कंपनी विप्रो में टॉप परफार्मर को औसतन लगभग 8% की सैलरी हाइक मिल सकती है। इस साल की बढ़ोतरी को पिछले साल के औसत लगभग 6% से बेहतर होगी।

Drigraj Madheshia मिंटTue, 17 Sep 2024 08:39 AM
share Share
Follow Us on
इस आईटी कंपनी के कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज, पिछले साल से बेहतर होगा इंक्रीमेंट

देश की चौथी सबसे बड़ी आईटी कंपनी विप्रो में टॉप परफार्मर को औसतन लगभग 8% की सैलरी हाइक मिल सकती है। यह जानकारी कंपनी के दो अधिकारियों ने नाम न छापने की शर्त पर मिंट को दी। इस साल की बढ़ोतरी को पिछले साल के औसत लगभग 6% से बेहतर होगी। विप्रो के 2,00,000 ऑफशोर एंप्लॉयीज में से करीब तीन-चौथाई क्लाइंट्स की लोकेशन से दूर काम करने वाले एंप्लॉयीज को करीब 8 पर्सेंट की बढ़ोतरी मिल सकती है, जबकि क्लाइंट लोकेशंस से काम करने वालों को सैलरी में 3 पर्सेंट की बढ़ोतरी मिल सकती है।

एमएसआई साइकिल 1 सितंबर से प्राभावी:  विप्रो के चीफ एचआर अफसर सौरभ गोविल द्वारा कर्मचारियों को 29 अगस्त को भेजे गए एक आंतरिक ईमेल में कहा गया है, “हमें आपको यह बताते हुए खुशी हो रही है कि हमारा मेरिट सैलरी इंक्रीज (एमएसआई) साइकिल 1 सितंबर, 2024 से प्रभावी होगा।” विप्रो आमतौर पर सितंबर-अक्टूबर के दौरान इंक्रीमेंट देता है, लेकिन दिसंबर 2023 से वेतन वृद्धि शुरू करने से पहले पिछले साल इसमें देरी हुई थी।

कर्मचारियों को भेजे गए मेल में गोविल ने लिखा, "एचआर पार्टनर जल्द ही डिटेल एलिजिबिलिटी गाइड लाइन और प्रॉसेस को आपके मैनेजरों के साथ साझा करेंगे। रिवाइज्ड कंपनसेशन सितंबर बकाया के साथ अक्टूबर पेरोल से रिफलेक्ट होगा।"

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज लिमिटेड यानी TCS के बाद विप्रो दूसरी सबसे बड़ी भारतीय सॉफ्टवेयर कंपनी बन गई है, जिसने ग्लोबल टेक मंदी के बीच संभावित देरी की चिंताओं को दूर करते हुए वेतन वृद्धि की घोषणा की है। इस बारे में खबर लिखे जाने तक विप्रो को भेजे गए ईमेल का जवाब नहीं मिला था।

 

ये भी पढ़ें:वर्क फ्रॉम होम के लदे दिन, विप्रो ने कहा- अब घर से काम पर कटेंगी छुट्टियां

एचसीएल टेक और इंफोसिस के कर्मचारी कर रहे इंतजार

TCS ने टॉप परफार्म करने वालों के लिए दो अंकों की वेतन वृद्धि और बाकी के लिए औसतन 4.5 से 7% की वेतन वृद्धि दी है, जो 1 अप्रैल 2024 से प्रभावी है। भारत का 254 अरब डॉलर का आईटी सेक्टर पिछले साल 3.8% की सबसे धीमी गति से बढ़ा, क्योंकि ग्राहकों ने व्यापक आर्थिक अनिश्चितताओं के कारण तकनीकी खर्च में कटौती की। विप्रो और टीसीएस ने इंक्रीमेंट की घोषणा की है, लेकिन नोएडा स्थित एचसीएल टेक और बेंगलुरु स्थित इंफोसिस लिमिटेड में अनिश्चितता अभी भी मंडरा रही है, दोनों ने वर्ष के लिए वेतन वृद्धि की समयसीमा पर फैसला नहीं किया है।

बढ़ोतरी टीमों में एक समान नहीं

होल टाइम डायरेक्टर्स को छोड़ कर्मचारियों के लिए विप्रो का औसत सैलरी पिछले वर्ष की तुलना में मार्च 2024 को समाप्त वर्ष में 9.43% बढ़ गया। हालांकि, यह बढ़ोतरी टीमों में एक समान नहीं है। दूसरे अधिकारी ने कहा कि इस साल बढ़ोतरी 8% से अधिक और निश्चित रूप से पिछले साल की तुलना में अधिक हो सकती है। उन्होंने कहा, 'हमें इस बार 8 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी की उम्मीद है। हालांकि हम सटीक संख्या के बारे में निश्चित नहीं हैं, हमें विश्वास है कि यह पिछले साल की तुलना में अधिक होगा। "

 

 

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।