टाटा प्रोजेक्ट्स के JV में इस कंपनी को मिला 2470 करोड़ रुपये का काम, शेयरों में 15% की उछाल, स्टॉक का भाव 50 रुपये से कम
- हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन कंपनी (Hindustan Construction Company) के शेयरों की कीमतों में करीब 15 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। कंपनी को टाटा प्रोजेक्ट्स (Tata Projects) के ज्वाइंट वेंचर में 2470 करोड़ रुपये का काम मिला है।

हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन कंपनी (Hindustan Construction Company) के शेयरों की कीमतों में करीब 15 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। कंपनी को टाटा प्रोजेक्ट्स (Tata Projects) के ज्वाइंट वेंचर में 2470 करोड़ रुपये का काम मिला है। यह काम टाटा पावर की तरफ से मिला है। कंपनी को Pumped Storage Project का मिला है।
एचसीसी लिमिटेड (HCC Ltd) के शेयरों का भाव 25.10 रुपये के लेवल पर खुला था। दिन में कंपनी के शेयरों का भाव 28.27 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। सुबह 11.10 रुपये के लेवल पर कंपनी के शेयरों का भाव 27.57 रुपये पर था।
इससे पहले भी मिला दूसरा ऑर्डर
एचसीसी लिमिटेड को यह दूसरा ऑर्डर मिला है। ज्वाइंट वेंचर में कंपनी को सोमवार को 2191 करोड़ रुपये का काम मिला था। कंपनी को 8.65 किलोमीटर लॉन्ग कॉरीडोर का काम मिला है। यह काम मध्य प्रदेश रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड काम मिला है।
एचसीसी मुंबई मेट्रो लाइन III का काम मिला है। कंपनी को 4 किलोमीटर के दो गुफा का काम मिला है। बता दें, दिसंबर तिमाही में कंपनी को 9773 करोड़ रुपये का मिला था।
मार्च में कंपनी के शेयरों की कीमतों में दिखी तेजी
अगस्त 2024 से फरवरी 2025 के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 51 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है। हालांकि, मार्च का महीना के कंपनी के लिए अच्छा रहा है। इस दौरान कंपनी के शेयरों का भाव 15 प्रतिशत से अधिक बढ़ा है।
हालांकि, इसके बाद भी कंपनी के शेयरों की कीमतों में 16 प्रतिशत से अधिक की गिरावट एक साल में दर्ज की गई है। बता दें, कंपनी का 52 वीक हाई 57.46 रुपये और 52 वीक लो लेवल 21.98 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 4997 करोड़ रुपये का है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)
बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।