Bajaj Finance Ltd Share Price hit 52 week high 5 experts raises target price 52 हफ्ते के उच्चतम स्तर पर पहुंचा भाव, 5-5 एक्सपर्ट्स बुलिश, जानें टारगेट प्राइस, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Bajaj Finance Ltd Share Price hit 52 week high 5 experts raises target price

52 हफ्ते के उच्चतम स्तर पर पहुंचा भाव, 5-5 एक्सपर्ट्स बुलिश, जानें टारगेट प्राइस

  • Bajaj Finance Ltd Share Price: कंपनी के शेयर आज बीएसई में बढ़त के साथ 8960.05 रुपये के लेवल पर खुला था। दिन में (सुबह 9.44 मिनट तक) कंपनी के शेयरों का भाव 3.26 प्रतिशत से अधिक की उछाल के साथ 9070 रुपये के लेवल तक पहुंच गया था। यह कंपनी का 52 वीक हाई है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानFri, 21 March 2025 10:15 AM
share Share
Follow Us on
52 हफ्ते के उच्चतम स्तर पर पहुंचा भाव, 5-5 एक्सपर्ट्स बुलिश, जानें टारगेट प्राइस

Bajaj Finance Ltd Share Price: बजाज फाइनेंस लिमिटेड के शेयरों के प्रदर्शन को लेकर एक्सपर्ट्स बुलिश हैं। इस स्टॉक के प्रदर्शन को लेकर ब्रोकरेज हाउस काफी पॉजिटिव दिख रहे हैं इसके पीछे की वजह एमडी और सीईओ राजीव जैन से जुड़ी एक जानकारी है। बता दें, कंपनी के शेयरों में आज यानी शुक्रवार को तेजी देखने को मिली है।

कंपनी के शेयर आज बीएसई में बढ़त के साथ 8960.05 रुपये के लेवल पर खुला था। दिन में (सुबह 9.44 मिनट तक) कंपनी के शेयरों का भाव 3.26 प्रतिशत से अधिक की उछाल के साथ 9070 रुपये के लेवल तक पहुंच गया था। यह कंपनी का 52 वीक हाई है।

क्या है एमडी से जुड़ी वो खबर

बजाज फाइनेंस ने बताया है कि राजीव जैन को 3 साल के लिए वाइस चेयरमैन नियुक्त किया जा रहा है। उनका कार्यकाल 1 अप्रैल 2025 से शुरू होगा। उनकी जगह डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर अनुप कुमार साहा को नया एमडी नियुक्त किया गया है। इनका कार्यकाल 3 साल के लिए रहेगा। बता दें, राजीव जैने ने बजाज फाइनेंस को 2007 में बतौर सीईओ ज्वाइन किया था। 2015 में उन्हें एमडी नियुक्त कर दिया गया।

5 एक्सपर्ट्स बुलिश

सीएनबीसी टीवी18 की रिपोर्ट के अनुसार बजाज फाइनेंस को कवर करने वाले 5 एक्सपर्ट्स को उम्मीद है कि यह शेयर 10,000 रुपये के स्तर को क्रॉस कर जाएगा। वहीं, सीएलएसए ने 11000 रुपये का टारगेट प्राइस सेट किया है।

शेयर बाजारों में कंपनी की प्रदर्शन बीते एक साल के दौरान अच्छा रहा है। महज 90 दिन में ही स्टॉक की कीमतों में 30 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिल चुकी है। वहीं, एक साल में यह स्टॉक 33 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न देने में सफल रहा है। बता दें, पिछले 5 साल में कंपनी ने पोजीशनल निवेशकों को 200 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न दिया है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले सूझ-बूझ के साथ फैसला करें। लाइव हिन्दुस्तान यहां प्रस्तुत एक्सपर्ट्स के आधार शेयरों को खरीदने और बेचने की सलाह नहीं देता है।)

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।