HG Infra Engineering Share surges 9 percent after firm incorporate 6 new solar units 6 सोलर कंपनी बनाने का ऐलान, इस शेयर को खरीदने की मच गई लूट, रॉकेट बना भाव, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़HG Infra Engineering Share surges 9 percent after firm incorporate 6 new solar units

6 सोलर कंपनी बनाने का ऐलान, इस शेयर को खरीदने की मच गई लूट, रॉकेट बना भाव

  • HG Infra Engineering Share: एचजी इंफ्रा इंजीनियरिंग के शेयर सोमवार को कारोबार के दौरान 9 प्रतिशत तक बढ़कर 1867 रुपये प्रति शेयर के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए।

Varsha Pathak नई दिल्ली, हिन्दुस्तान संवाददाताMon, 24 June 2024 04:56 PM
share Share
Follow Us on
6 सोलर कंपनी बनाने का ऐलान, इस शेयर को खरीदने की मच गई लूट, रॉकेट बना भाव

HG Infra Engineering Share: एचजी इंफ्रा इंजीनियरिंग के शेयर सोमवार को कारोबार के दौरान 9 प्रतिशत तक बढ़कर 1867 रुपये प्रति शेयर के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए। कंपनी के शेयरों में इस तेजी के पीछे एक बड़ी खबर है। दरअसल, कंपनी ने 6 नई सोलर एनर्जी यूनिट का गठन किया है। ये 6 नई यूनिट हैं-

1. एच.जी. कपूरिया सोलर प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड

2. एच.जी. जेतपुर सोलर प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड

3. एच.जी. भादा सोलर प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड

4. एच.जी. सुरनाना सोलर प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड

5. एच.जी. पीलवा सोलर प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड

6. एच.जी. जाखन सोलर प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड

 

ये भी पढ़ें:₹1900 के पार जाएगा यह शेयर, खरीदने की लूट, पिछले महीने ही आया था IPO

कंपनी ने क्या कहा?

कंपनी ने आगे बताया कि प्रत्येक यूनिट्स शेयर कैपिटल सब्सक्रिप्शन में 51,000 रुपये शामिल हैं। इसे एचजी इंफ्रा इंजीनियरिंग द्वारा सब्सक्राइब किया गया है। इसे 10 रुपये के हिसाब से 5,100 इक्विटी शेयरों में विभाजित किया गया है। इसके अतिरिक्त, 49000 रुपये के शेयर कैपिटल को एचजी सोलर प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा सब्सक्राइब किया गया है। इसे 10 रुपये के हिसाब से 4,900 इक्विटी शेयरों में विभाजित किया गया है।

 

ये भी पढ़ें:₹44 के शेयर पर टूट पड़े निवेशक, खरीदने की लूट, कंपनी को ₹117 करोड़ का मिला ऑर्डर

कंपनी का कारोबार

एचजी इंफ्रा इंजीनियरिंग सड़कों, पुलों, फ्लाईओवरों और अन्य बुनियादी ढांचे के कॉन्ट्रैक्ट कार्यों के मेंटेनेंस समेत इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण (ईपीसी) कारोबार में सक्रिय है। फर्म ने अपनी चौथी तिमाही की आय पिछले वर्ष के 170.9 करोड़ रुपये की तुलना में 11.2 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 190 करोड़ रुपये पर दर्ज की। राजस्व भी साल-दर-साल 1,535.4 करोड़ रुपये से 11.3 प्रतिशत बढ़कर 1,708.2 करोड़ रुपये हो गया। इसके अतिरिक्त, ब्याज, कर, मूल्यह्रास और परिशोधन (एबिटा) से पहले की कमाई पिछले वर्ष के 296.8 करोड़ रुपये के मुकाबले 12.1 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 332.6 करोड़ रुपये रही। मार्जिन साल-दर-साल 19.3 फीसदी की तुलना में 19.5 फीसदी रहा।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।