हर शेयर पर ₹265 डिविडेंड देने का ऐलान, 10 साल बाद भारी भरकम मुनाफा बांटेगी कंपनी, शेयर बने रॉकेट
कंपनी के बोर्ड मेंबर ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए ₹5 फेस वैल्यू के प्रत्येक इक्विटी शेयर पर ₹265 के अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी।

Stock Dividend: ओरेकल फाइनेंशियल सर्विसेज सॉफ्टवेयर लिमिटेड के शेयर (Oracle Financial Services Software Ltd) आज सोमवार को कारोबार के दौरान फोकस में हैं। कंपनी के शेयर आज 2% तक चढ़कर 8771.55 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक ऐलान है। दरअसल, कंपनी ने डिविडेंड की घोषणा की है। कंपनी के बोर्ड मेंबर ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए ₹5 फेस वैल्यू के प्रत्येक इक्विटी शेयर पर ₹265 के अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी। इसके लिए रिकॉर्ड तिथि 8 मई तय की गई है। शेयरधारकों को डिविडेंड का भुगतान 17 मई, 2025 तक किया जाएगा। बता दें कि यह कंपनी का पिछले दस सालों में अब तक का सबसे अधिक डिविडेंड है। इससे पहले कंपनी ने साल 2014 में 485 रुपये का डिविडेंड दिया था।
क्या है डिटेल
ओरेकल फाइनेंशियल सर्विसेज ने 31 मार्च 2025 को समाप्त तिमाही और साल के लिए अपने वित्तीय नतीजे जारी कर दी है। कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में बड़ा मार्जिन और प्रॉफिट दर्ज किया। जबकि कंपनी की टॉपलाइन सपाट रही, मार्जिन 300 आधार अंकों से बढ़कर 44.6% हो गया। लाभ 18-19% बढ़ा। ओरेकल फाइनेंशियल सर्विसेज सॉफ्टवेयर के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी मकरंद पडलकर ने कहा, "हमने पूरे वर्ष के लिए 44% के ऑपरेटिंग मार्जिन के साथ मजबूत आपरेशनल परफॉर्मेंस बनाए रखा, जो पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 180 आधार अंकों का सुधार है। हमारे सभी व्यवसाय - लाइसेंस, सहायता और परामर्श, ने इस वित्तीय वर्ष के दौरान मजबूत वृद्धि दर्ज की।"
शेयरों के हाल
ओरेकल फाइनेंशियल सर्विसेज सॉफ्टवेयर लिमिटेड के शेयर सोमवार को 0.66% बढ़कर ₹8,660.50 पर कारोबार कर रहे हैं। इस साल अब तक शेयर में 30% से अधिक की गिरावट आई है। कंपनी के शेयरों का 52 वीक का हाई प्राइस 13,203.60 रुपये और 52 वीक का लो प्राइस 7,052.25 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 76,128.12 करोड़ रुपये है।