Nine Injured in Violent Clash Over Dispute in Diyawa Village दो पक्षों में मारपीट, नौ घायल, Jaunpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur NewsNine Injured in Violent Clash Over Dispute in Diyawa Village

दो पक्षों में मारपीट, नौ घायल

Jaunpur News - मछलीशहर के दियांवा गांव में दो पक्षों के बीच विवाद के चलते मारपीट में नौ लोग घायल हो गए। चार घायलों की हालत गंभीर है, जिन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दोनों...

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरMon, 28 April 2025 01:49 PM
share Share
Follow Us on
दो पक्षों में मारपीट, नौ घायल

मछलीशहर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के दियांवा गांव में दो पक्षों में हुई मारपीट में नौ लोग घायल हो गए। चार की हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। गांव में एक पक्ष के एक युवक को दूसरे पक्ष ने किसी विवाद के कारण अपने घर पर आने से मना किया था। लेकिन युवक उनकी बात को अनसुनी कर दिया और मना करने के बावजूद आता जाता था। रविवार की देर रात उसी बात को लेकर दोनो पक्षों में गालीगलौज शुरू हो गई और जमकर लाठी डंडे से मारपीट शुरू हो गई। मारपीट में दोनों पक्षों से 34 वर्षीय चंद्रमा मिश्र,14 वर्षीय सागर, 28 वर्षीय रिंकू, 38 वर्षीय अनिरुद्ध, 25 वर्षीय अभिषेक शुक्ल , 45 वर्षीय वेद प्रकाश, 25 वर्षीय मनीष, 25 वर्षीय शिवप्रकाश 25, 18 वर्षीय सत्यम गंभीर रुप घायल हो गए। घटना की सूचना पर पहुंचीं पुलिस ने सभी को सीएचसी भेजवाया। जहां चिकित्सक ने रिंकू, अभिषेक, मनीष और सत्यम की हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में सभी का ईलाज चल रहा है। मामले के बाबत प्रभारी निरिक्षक विनीत रॉय ने बताया कि आपसी रंजिश मारपीट हुई है। दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।