IndusInd Bank Ltd Share crash today 20 percent lower circuit after reporting net worth hit of 1500 crore प्राइवेट बैंक के इस शेयर में भूचाल, सीधे 26% गिर गया भाव, निवेशकों में अफरा-तफरी, एनालिस्ट भी सहमे, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़IndusInd Bank Ltd Share crash today 20 percent lower circuit after reporting net worth hit of 1500 crore

प्राइवेट बैंक के इस शेयर में भूचाल, सीधे 26% गिर गया भाव, निवेशकों में अफरा-तफरी, एनालिस्ट भी सहमे

  • IndusInd Bank Ltd Share: मुंबई स्थित प्राइवेट लेंडर इंडसइंड बैंक लिमिटेड के शेयरों में मंगलवार को शुरुआती कारोबार में 20% की गिरावट आई। इसमें लोअर सर्किट लग गया। बैंक के शेयर आज 52 वीक के नए लो 720.50 रुपये पर आ गए। इससे पहले बीते सोमवार को भी इंडसइंड बैंक के शेयर में 10% की गिरावट देखी गई थी।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानTue, 11 March 2025 11:12 AM
share Share
Follow Us on
प्राइवेट बैंक के इस शेयर में भूचाल, सीधे 26% गिर गया भाव, निवेशकों में अफरा-तफरी, एनालिस्ट भी सहमे

Why IndusInd Bank Share Is Falling: मुंबई स्थित प्राइवेट लेंडर इंडसइंड बैंक लिमिटेड के शेयरों में मंगलवार को शुरुआती कारोबार में 26% की बड़ी गिरावट आई। बैंक के शेयर आज 52 वीक के नए लो 667 रुपये पर आ गए। इसमें लोअर सर्किट लग गया। इससे पहले बीते सोमवार को भी इंडसइंड बैंक के शेयर में 10% की गिरावट देखी गई थी। दो दिन में ही इस शेयर में 30% तक की गिरावट दर्ज की गई। प्राइवेट सेक्टर के बैंक के शेयर में गिरावट के पीछे एक निगेटिव रिपोर्ट है। दरअसल, बैंक ने अपने डेरिवेटिव खातों में विसंगतियों के कारण अपने नेटवर्थ में 2.35% की गिरावट के बारे में चेतावनी दी थी। देश के पांचवें सबसे बड़े निजी क्षेत्र के बैंक इंडसइंड बैंक ने कहा कि उसे अपने डेरिवेटिव ट्रेडों में विसंगतियों के कारण दिसंबर 2024 तक अपने नेटवर्थ में 2.35% की गिरावट की उम्मीद है, जो अप्रैल 2024 से भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा लागू नियमों के अनुरूप नहीं थे। इसके अलावा, एनालिस्ट इस शेयर पर रेटिंग घटाकर डाउनग्रेड कर कर दिए हैं।

क्या है डिटेल

इंडसइंड बैंक पर कवरेज रखने वाले अधिक एनालिस्ट्स ने 'डाउनग्रेड' रेटिंग दिए और स्टॉक पर अपने टारगेट प्राइस में कटौती की है। इंडसइंड बैंक ने सोमवार को बाजार बंद होने के बाद एक्सचेंजों को सूचित किया कि उसने अपनी डिटेल इंटरनल प्रोसेस रिव्यू के दौरान विसंगतियां देखी हैं, जो उसके डेरिवेटिव पोर्टफोलियो या विदेशी मुद्रा जमा या उधार को हेज करने के लिए ली गई आंतरिक स्थिति से संबंधित है। बैंक का अनुमान है कि चालू वित्त वर्ष के पहले नौ महीनों के दौरान उसके नेटवर्थ पर 2.35% का प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। इन निष्कर्षों के कारण मार्च तिमाही के दौरान कर के बाद ₹15,800 करोड़ का नुकसान उठाने की योजना है।

क्या है टारगेट प्राइस

वैसे तो वैश्विक ब्रोकरेज फर्म सिटी ने इंडसइंड बैंक पर अपनी 'बाय' रेटिंग बरकरार रखी है, लेकिन इसने अपने टारगेट प्राइस को पहले के ₹1,378 से घटाकर ₹1,160 कर दिया है। ब्रोकरेज ने कहा, "हालिया घटनाक्रमों ने जोखिम धारणा को बढ़ा दिया है और प्रकट उधार लागत को भी प्रभावित किया है।" मैक्वेरी ने भी इंडसइंड बैंक पर अपनी 'खरीदें' रेटिंग बरकरार रखी है और टारगेट प्राइस ₹1,210 रखा है। मैक्वेरी के अनुसार, इस तरह के मुद्दे बैंकों की इंटरनल प्रोसेस और अनुपालन की मजबूती पर सवाल उठाते हैं। इसके अलावा, उसका मानना ​​है कि यह सीईओ के कार्यकाल में कम विस्तार (तीन साल की अपेक्षा के मुकाबले एक साल) का एक कारण हो सकता है। ब्रोकरेज फर्म एमके ग्लोबल ने इंडसइंड बैंक को उसकी पिछली रेटिंग 'खरीदें' से घटाकर 'जोड़ें' कर दिया है, इसके टारगेट प्राइस को 22% घटाकर ₹875 कर दिया है।

ये भी पढ़ें:रिकॉर्ड लेवल पर जाएगा यह शेयर… 23 में से 16 एक्सपर्ट का अनुमान, अभी ₹270 भाव

नुवामा का मानना ​​है कि इंडसइंड बैंक की विश्वसनीयता और आय पर असर पड़ने की संभावना है। ब्रोकरेज हाउस ने बैंक की रेटिंग को पहले की "होल्ड" रेटिंग से घटाकर 'कम' कर दिया है और कीमत लक्ष्य को घटाकर ₹750 कर दिया है। डीएएम कैपिटल ने भी स्टॉक को अपनी पहले की 'खरीदें' रेटिंग से घटाकर 'न्यूट्रल' कर दिया है और स्टॉक पर अपने मूल्य लक्ष्य को पहले के ₹1,200 से घटाकर ₹920 कर दिया है। इसने कहा कि हालांकि बैंक का मूल्यांकन सस्ता लगता है, लेकिन चल रहे मुद्दों को देखते हुए वे कोई आकर्षक मामला नहीं बनाते हैं। मोतीलाल ओसवाल की ओर से एक और डाउनग्रेड आया है, जिसने स्टॉक को "न्यूट्रल" में डाउनग्रेड कर दिया है और इसके मूल्य लक्ष्य को पहले के ₹1,100 से घटाकर ₹925 कर दिया है।

26 एनालिस्ट की ‘बाय’ रेटिंग

इंडसइंड बैंक पर कवरेज करने वाले 51 एनालिस्ट में से 26 ने 'खरीदें' रेटिंग दी है, उनमें से 17 ने 'होल्ड' रेटिंग दी है, जबकि उनमें से आठ ने 'बेचें' की सिफारिश की है। बता दें कि कंपनी के शेयर इस साल अब तक 25% और छह महीने में ही 50% तक टूट गए। सालभर में इसमें 53% तक की गिरावट देखी गई।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।