इरेडा के शेयरों में इस समय दांव लगाना रहेगा बुद्धिमानी? Q3 में कंपनी को हुआ ₹425 करोड़ का प्रॉफिट, जानें एक्सपर्ट्स राय
- IREDA share price: इरेडा के शेयरों में शुक्रवार की सुबह तेजी देखने को मिली। जिसके बाद यह स्टॉक लुढ़कना शुरू कर दिया। आज दिन में एक वक्त पर इरेडा के शेयर 3 प्रतिशत से अधिक लुढ़क गए थे। बता दें, कंपनी को तिसरी तिमाही में 425 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था।

IREDA share price: इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी के शेयरों की कीमतों में आज यानी शुक्रवार को 3 प्रतिशत से अधिक की गिरावट देखने को मिली है। कंपनी ने तीसरी तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है। कंपनी की तरफ से दी जानकारी में कहा गया है कि दिसंबर तिमाही में कुल नेट प्रॉफिट 425.50 करोड़ रुपये रहा है। आइए समझते हैं कि इरेडा के शेयर होल्डर्स को आगे क्या कुछ करना चाहिए?
बीएसई में आज कंपनी के शेयर बढ़त के साथ 218.35 रुपये के लेवल पर खुले थे। कंपनी का इंट्रा-डे हाई 222.75 रुपये है। हालांकि, स्टॉक जब गिरना शुरू हुआ तो यह 3.4 प्रतिशत तक लुढ़क गया। जिसकी वजह से एक वक्त पर कंपनी के शेयर 208.50 रुपये के लेवल पर आ गए।
सालाना आधार पर नेट प्रॉफिट में 27% की बढ़ोतरी
नवरत्न कंपनी ने बताया है कि सालाना आधार पर उनके नेट प्रॉफिट में 27 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 335.50 करोड़ रुपये रहा था। दिसंबर तिमाही में इरेडा का रेवन्यू 35.60 प्रतिशत के इजाफे के साथ 1698.45 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले दिसंबर तिमाही में कंपनी इरेडा का रेवन्यू 1208.10 करोड़ रुपये रहा था।
क्या खरीदना चाहिए इरेडा का शेयर? (IREDA Target Price)
लक्ष्मीश्री इंवेस्टमेंट एंड सिक्योरिटीज के रिसर्च हेड अंशुल जैन कहते हैं, “इरेडा का मजबूत आर्थिक प्रदर्शन सोलर सेक्टर में मौजूद अवसरों को लुभाने की कंपनी की रणनीति को दर्शाता है। जिसकी वजह से रेवन्यू और मुनाफे में निरंतरा बनी हुई है। इरेडा के शेयरों में सुबह तेजी देखने को मिली। जोकि लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए खरीदारी का मौका दिखाता है।”
इरेडा पर दांव लगाने को लेकर एक्सपर्ट सुमित बगाडिया कहते हैं, “टेक्निकल चार्ट पर इरेडा के शेयरों को 200 रुपये पर मजबूत सपोर्ट मिल रहा है। अगर यह 230 रुपये के लेवल को क्रॉस करने में सफल रहा तो यह मीडियम टर्म में 260 रुपये तक जा सकता है।”
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले सूझ-बूझ के साथ फैसला करें। यहां प्रस्तुत एक्सपर्ट्स के विचार निजी हैं। लाइव हिन्दुस्तान इस आधार पर निवेश करने की सलाह नहीं देता है।)