Tata का यह स्टॉक दे रहा है एक शेयर पर ₹76 का डिविडेंड, आज शेयरों में 4% की उछाल, Q3 नतीजों से गदगद निवेशक
- TCS Dividend: टीसीएस के शेयरों में तीसरी तिमाही के नतीजों के ऐलान के बाद तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों शुक्रवार की सुबह 4 प्रतिशत से अधिक की उछाल दर्ज की गई है। कंपनी एक शेयर पर 76 रुपये का डिविडेंड निवेशकों को दे रही है।

TCS Share Price: गुरुवार को टाटा ग्रुप (Tata Group Stock) की आईटी कंपनी टीसीएस ने बाजार के बंद होने के बाद तिमाही नतीजों का ऐलान किया। सालाना आधार पर कंपनी के नेट प्रॉफिट में 12 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखन को मिली है। कंपनी एक शेयर पर 76 रुपये का डिविडेंड भी दे रही है। इन दो बड़े ऐलानों का असर टीसीएस के शेयरों पर दिखा है। आज टीसीएस के शेयर 4200 रुपये के लेवल पर खुले थे। कंपनी के शेयरों का सुबह 9.32 मिनट पर इंट्रा-डे हाई 4227.70 प्रतिशत रहा है। बता दें, गुरुवार की क्लोजिंग की तुलना में टीसीएस के शेयर 4 प्रतिशत से अधिक की तेजी हासिल करने में सफल रहे हैं।
1 शेयर पर 76 रुपये का डिविडेंड दे रही है कंपनी (TCS Dividend Record Date)
टाटा ग्रुप की कंपनी ने एक शेयर पर 76 रुपये का डिविडेंड देने का भी ऐलान किया है। इसमें 66 रुपये का स्पेशल डिविडेंड भी शामिल है। शेयर बाजार में कंपनी 17 जनवरी को एक्स-डिविडेंड स्टॉक के तौर पर ट्रे़ड करेगी।
Q3 नतीजे कंपनी के लिए रहे शानदार
टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का चालू वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 11.95 प्रतिशत बढ़कर 12,380 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। हालांकि, इस दौरान कंपनी के कर्मचारियों की संख्या पांच हजार से ज्यादा घट गई है।
इससे पिछले वित्त वर्ष (2023-24) की तीसरी तिमाही में कंपनी ने 11,058 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। वहीं जुलाई-सितंबर, 2024 में कंपनी का शुद्ध लाभ 11,909 करोड़ रुपये रहा था।
तिमाही के दौरान टाटा समूह की कंपनी का रेवन्यू 5.6 प्रतिशत बढ़कर 63,973 करोड़ रुपये हो गया, जो 2023-24 की इसी तिमाही में 60,583 करोड़ रुपये था। वहीं जुलाई-सितंबर तिमाही में यह 64,259 करोड़ रुपये रहा था। छुट्टियों के मौसम के कारण चुनौतीपूर्ण कही जाने वाली इस तिमाही में कंपनी की नई ऑर्डर बुकिंग 10.2 अरब अमेरिकी डॉलर रही।
(भाषा के इनपुट के साथ)
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)