RBI Monetary Policy से पहले इन 5 शेयरों की खरीदारी में है समझदारी
- Stocks to Buy Today: RBI मोनेटरी पॉलिसी से पहले 5 ऐसे स्टॉक्स हैं, जिनमें मार्केट एक्सपर्ट्स खरीदारी की सलाह दे रहे हैं। इनमें अपोलो हॉस्पिटल्स एंटरप्राइज लिमिटेड, ईक्लेर्क्स सर्विसेज लिमिटेड, द रैमको सीमेंट्स लिमिटेड, अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड और आईटीसी लिमिटेड शामिल हैं।

Stocks to Buy Today: आरबीआई की मोनेटरी पॉलिसी का ऐलान 7 फरवरी को होगा। इस बार रेपो रेट में कटौती की उम्मीद है। आरबीआई मौद्रिक नीति से पहले 5 ऐसे स्टॉक्स हैं, जिनमें मार्केट एक्सपर्ट्स खरीदारी की सलाह दे रहे हैं। चॉइस ब्रोकिंग के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर सुमित बगाड़िया ने आज के लिए दो स्टॉक पिक की सलाह दी है। आनंद राठी में टेक्निकल रिसर्च के सीनियर मैनेजर गणेश डोंगरे ने तीन शेयरों का सुझाव दिया।
इनमें अपोलो हॉस्पिटल्स एंटरप्राइज लिमिटेड, ईक्लेर्क्स सर्विसेज लिमिटेड, द रैमको सीमेंट्स लिमिटेड, अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड और आईटीसी लिमिटेड शामिल हैं।
सुमित बगड़िया के शेयर
अपोलो हॉस्पिटल्स एंटरप्राइज लिमिटेड: बगड़िया ने अपोलो हॉस्पिटल्स को 6944 रुपये में खरीदने की सलाह दी है। इसका टार्गेट प्राइस 7430 रुपये रखा है और स्टॉप लॉस को 6700 रुपये पर लगाने की सिफारिश की है।
eClerx Services Limited: बगड़िय ने 3315 के टार्गेट प्राइस के लिए 3172 रुपये पर स्टॉप लॉस रखते हुए eClerx Services को 3286.90 में खरीदने की सलाह दी है।
गणेश डोंगरे के शेयर
रैमको सीमेंट्स लिमिटेड: डोंगरे ने रैमको सीमेंट्स को 925 रुपये के टार्गेट के लिए 900 रुपये में खरीदने की सलाह दी है। साथ में 884 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाने की सिफारिश की है।
अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड: अडानी पोर्ट्स को डोंगरे ने 1145 रुपये में खरीदने की सलाह दी है। अडानी पोर्ट्स का टार्गेट प्राइस 1177 रुपये और स्टॉप लॉस 1120 पर लगाने की बात कही है।
आईटीसी: डोंगरे ने आईटीसी लिमिटेड को 448 रुपये में खरीदने की सलाह दी है। साथ में स्टॉप लॉस को 440 रुपये पर रखा है और टार्गेट प्राइस 475 रुपये रखा है।