3600% रिटर्न देने वाले स्टॉक का हो रहा है 5 हिस्सों में बंटवारा, रिकॉर्ड डेट 17 जनवरी को
- Stock Split News: जय बालाजी इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Jai Balaji Industries Ltd) के शेयरों का बंटवारा होने जा रहा है। कंपनी के शेयरों को 5 हिस्सों में बांट दिया जाएगा। इसके लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान कर दिया गया है। जोकि जनवरी 2025 में है।

Stock Split News: जय बालाजी इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Jai Balaji Industries Ltd) ने स्टॉक स्प्लिट का ऐलान किया है। कंपनी की तरफ से इस स्टॉक स्प्लिट के लिए सोमवार को रिकॉर्ड डेट भी घोषित कर दी गई है। तय रिकॉर्ड डेट अगले साल जनवरी में है। बता दें, बीते 2 साल में कंपनी के शेयरों का भाव 1000 प्रतिशत से अधिक बढ़ा है।
5 टुकडों में बंट रहा है शेयर
सोमवार को कंपनी ने शेयर बाजारों को दी जानकारी में बताया है कि 1 स्टॉक को 5 टुकड़ों में बांटा जाएगा। इस स्टॉक स्प्लिट के बाद कंपनी के शेयरों की फेस वैल्यू घटकर 2 रुपये प्रति शेयर हो जाएगी। कंपनी ने स्टॉक स्प्लिट के लिए 17 जनवरी 2025 की तारीख को रिकॉर्ड डेट तय किया है। यानी जिसका नाम इस दिन रिकॉर्ड बुक में रहेगा उन्हें ही फायदा मिलेगा।
Stock Split News: जय बालाजी इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Jai Balaji Industries Ltd) ने स्टॉक स्प्लिट का ऐलान किया है। कंपनी की तरफ से इस स्टॉक स्प्लिट के लिए सोमवार को रिकॉर्ड डेट भी घोषित कर दी गई है। तय रिकॉर्ड डेट अगले साल जनवरी में है। बता दें, बीते 2 साल में कंपनी के शेयरों का भाव 1000 प्रतिशत से अधिक बढ़ा है।
5 टुकडों में बंट रहा है शेयर
सोमवार को कंपनी ने शेयर बाजारों को दी जानकारी में बताया है कि 1 स्टॉक को 5 टुकड़ों में बांटा जाएगा। इस स्टॉक स्प्लिट के बाद कंपनी के शेयरों की फेस वैल्यू घटकर 2 रुपये प्रति शेयर हो जाएगी। कंपनी ने स्टॉक स्प्लिट के लिए 17 जनवरी 2025 की तारीख को रिकॉर्ड डेट तय किया है। यानी जिसका नाम इस दिन रिकॉर्ड बुक में रहेगा उन्हें ही फायदा मिलेगा।
|#+|
6 महीने में कंपनी ने दिया है 1 प्रतिशत से कम का रिटर्न
सोमवार को कंपनी के शेयरों का भाव बीएसई में बाजार के बंद होने के समय पर 1.68 प्रतिशत की गिरावट के साथ 903.50 रुपये के लेवल पर था। पिछले एक हफ्ते में कंपनी के शेयरों का भाव 7 प्रतिशत से अधिक गिर चुका है। वहीं, 3 महीने में से होल्ड करने वाले निवेशकों को अबतक 18 प्रतिशत का नुकसान उठाना पड़ा है। बीएसई के डाटा के अनुसार बीते 3 महीने से स्टॉक को होल्ड करने इनवेस्टर्स को अबतक महज 0.40 प्रतिशत का ही रिटर्न मिला है। पिछले एक साल में जय बालाजी इंडस्ट्रीज के शेयरों का भाव करीब 20 प्रतिशत चढ़ा है।
3600% रिटर्न देने वाले स्टॉक का हो रहा बंटवारा
भले बीता एक साल जय बालाजी इंडस्ट्रीज के लिए चुनौतियों भरा रहा हो। लेकिन इसके बाद भी कंपनी के शेयर 2 साल में 1532 प्रतिशत का रिटर्न देने में सफल रहे हैं। पिछले 5 साल से कंपनी के शेयरों को होल्ड करने वाले निवेशकों को अबतक 3664.58 प्रतिशत का लाभ मिल चुका है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)