कंपनी को मिला 343 इलेक्ट्रिक बस बनाने का मिला, शेयरों की मची लूट, 5% चढ़ा भाव
- JBM Auto share price: जेबीएम ऑटो को 343 इलेक्ट्रिक बस बनाने का काम मिला है। कंपनी को यह काम अहमदाबाद से मिला है। इस जानकारी के बाहर आते ही सोमवार को कंपनी के शेयरों में 5 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है।

JBM Auto share price: इलेक्ट्रिक बस बनाने वाली कंपनी जेबीएम ऑटो के शेयरों में आज 5 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों में यह उछाल नए ऑर्डर के बाद दर्ज की गई है। जेबीएम ऑटो को 343 इलेक्ट्रिक बस बनाने का काम मिला है।
बीएसई में कंपनी के शेयर आज 5.23 प्रतिशत की तेजी के साथ 1725 रुपये के लेवल पर खुले थे। हालांकि, इसके बाद कंपनी के शेयरों में नरमी का माहौल देखने को मिला है।
कहां से मिला है कंपनी को काम?
बीएसई को दी जानकारी में कंपनी ने बताया है कि उन्हें अहमदाबाद बीआरटीसी से 343 इलेक्ट्रिक बस बनाने का काम मिला है। इस वर्क ऑर्डर की कुल वैल्यू करीब 1800 करोड़ रुपये की है। बता दें, जेबीएम ऑटो ग्रुप के पास 40 मैन्युफैक्चरिंग सेंटर है। कंपनी के कस्टमर्स की लिस्ट में अशोक लेलैंड, टाटा, टोयटो, वोल्वो-आयसर जैसी कंपनियां भी हैं।
शेयर बाजार में मुश्किलों भरा रहा एक साल
पिछले 6 महीने के दौरान जेबीएम ऑटो के शेयरों की कीमतों में 18 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है। जिसकी वजह से यह स्टॉक एक साल में 15 प्रतिशत का ही रिटर्न देने में सफल रहा है। जेबीएम ऑटो का 52 वीक हाई 2417.30 रुपये और 52 वीक लो लेवल 1387.95 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 19,595.91 करोड़ रुपये का है।
जेबीएम ऑटो के शेयरों की कीमतों में बीते 2 साल के दौरान 260 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। वहीं, 10 साल में यह स्टॉक 2691 प्रतिशत का रिटर्न देने में सफल रहा है। बता दें, 2022 में जेबीएम ऑटो के शेयरों का बंटवारा हुआ था। बीएसई के डाटा के अनुसार कंपनी के शेयरों की फेस वैल्यू तब घटकर 5 रुपये से 2 रुपये हो गई थी। इस कंपनी ने 2024 में एक बार अबतक डिविडेंड भी दिया है। 2 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर पर जेबीएम ऑटो की तरफ से 1.50 रुपये का मुनाफा मिला है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)