रक्षा मंत्रालय से मिला ₹270 करोड़ का ऑर्डर, बाजार खुलते ही शेयर खरीदने को टूटे निवेशक
- Kirloskar Oil Engines shares: किर्लोस्कर ऑयल इंजन्स के शेयर आज गुरुवार को कारोबार के दौरान फोकस में हैं। कंपनी के शेयर आज शुरुआती कारोबार में ही 5% तक चढ़ गए और 765 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे।

Kirloskar Oil Engines shares: किर्लोस्कर ऑयल इंजन्स के शेयर आज गुरुवार को कारोबार के दौरान फोकस में हैं। कंपनी के शेयर आज शुरुआती कारोबार में ही 5% तक चढ़ गए और 765 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। इसका पिछला बंद प्राइस 729.20 रुपये है। किर्लोस्कर ऑयल इंजन्स के शेयरों में इस तेजी के पीछे एक बड़ा ऑर्डर है। दरअसल, कंपनी को रक्षा मंत्रालय से ऑर्डर मिला है और यह ऑर्डर 270 करोड़ रुपये का है।
कंपनी ने दी है जानकारी
कंपनी ने अपनी विज्ञप्ति में कहा, "... को मेक-I योजना के तहत 6 मेगावाट क्षमता के मध्यम गति वाले समुद्री डीजल इंजन के डिजाइन और विकास के लिए रक्षा मंत्रालय से एक बड़ा ऑर्डर मिला है।" प्रोटोटाइप डीजल इंजन में 50% से अधिक स्वदेशी सामग्री होगी और इसे 270 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया जाएगा, जिसमें 70% वित्त पोषण भारत सरकार से होगा। कंपनी इनहाउस, मध्यम गति के इंजन डिजाइन और विकसित करेगी, जो 3 मेगावाट से 10 मेगावाट तक स्केलेबल होंगे और विकसित इंजन भारतीय नौसेना और इंडियन कोस्ट गार्ड के जहाजों पर मेन प्रोपल्शन और पावर प्रोडक्शन के लिए उपयोग किए जाएंगे।
शेयरों के हाल
शेयर ने 02 जुलाई, 2024 और 28 फरवरी, 2025 को क्रमशः 52-सप्ताह के हाई 1,450.00 रुपये और 52-सप्ताह के लो लेवल 544.15 रुपये को छुआ था। वर्तमान में, शेयर अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर से 47 प्रतिशत नीचे और अपने 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर से 30 प्रतिशत ऊपर कारोबार कर रहा है। इसका मार्केट कैप 10,764 करोड़ रुपये है। पिछले 3 महीनों में शेयर की कीमत में 28 प्रतिशत की गिरावट आई है।
बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।