41 महीने के हाई पर पहुंच गए इस बैंक के शेयर, टॉप मैनेजमेंट में हायरिंग का है असर
- Kotak Mahindra Bank shares: कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर लगातार फोकस में हैं। कंपनी के शेयर आज, 24 मार्च को 5 प्रतिशत से अधिक बढ़कर 2184.70 रुपये पर पहुंच गए थे। इसी के साथ यह इसका 41 महीने का हाई प्राइस भी रहा।

Kotak Mahindra Bank shares: कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर लगातार फोकस में हैं। कंपनी के शेयर आज, 24 मार्च को 5 प्रतिशत से अधिक बढ़कर 2184.70 रुपये पर पहुंच गए थे। इसी के साथ यह इसका 41 महीने का हाई प्राइस भी रहा। 27 अक्टूबर 2021 के बाद यह इसका उच्चतम स्तर है। बैंक के शेयर में तेजी के पीछे एक बड़ी वजह वजह है। दरअसल, बैंक के मैनेजमेंट में टॉप लेवल पर बड़ा बदलाव हुआ है।
क्या है डिटेल
बैंक के नए मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी (सीटीओ) के रूप में भवनीश लाठिया की नियुक्ति की गई है। 15 फरवरी को पूर्व सीओओ और सीटीओ मिलिंद नागनूर के इस्तीफे के बाद यह पद खाली रहने के बाद अब लाठिया ने संभाला है। अगस्त 2022 में कोटक में शामिल हुए लाठिया इससे पहले चीफ ऑफ कस्टमर एक्सपीरियंस और हेड ऑफ टेक्नोलॉजी – कंज्यूमर बैंक के पद पर कार्यरत थे। उनकी नियुक्ति कोटक की अपनी नेतृत्व टीम को मजबूत करने और डिजिटल परिवर्तन को आगे बढ़ाने की व्यापक रणनीति का हिस्सा है।
शेयरों के हाल
2025 में अब तक स्टॉक में 22 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जो निफ्टी 50 से काफी बेहतर प्रदर्शन है, जिसमें इसी अवधि के दौरान 0.5 प्रतिशत की गिरावट आई है। कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर को लेकर ब्रोकरेज काफी हद तक पॉजिटिव हैं। 44 ब्रोकरेज में से 35 ने 'बाय' रेटिंग दी है, जबकि चार ने शेयर को होल्ड करने की सलाह दी है। पांच ने 'बेचने' की सलाह दी है। यस रिसर्च ने उच्चतम टारगेट प्राइस ₹2,450 प्रति शेयर तय किया है। बता दें कि वित्त वर्ष 25 की तीसरी तिमाही के लिए, कोटक महिंद्रा बैंक ने शुद्ध लाभ में 10% की साल-दर-साल वृद्धि के साथ ₹3,305 करोड़ की रिपोर्ट की।