₹93 प्रति शेयर डिविडेंड देगी यह कंपनी, ऐलान के बाद स्टॉक खरीदने की मची लूट, आपका है क्या दांव?
- Stock Dividend: कंपनी के शेयर आज इंट्रा-डे ट्रेड में 3.5 प्रतिशत तक चढ़ गए। इसी के साथ यह शेयर 9120 रुपये पर पहुंच गए थे। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक ऐलान है। दरअसल, कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 के लिए 93 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया।

TVS Holdings Ltd Share: टीवीएस होल्डिंग्स के शेयर आज सोमवार को कारोबार के दौरान फोकस में रहे। कंपनी के शेयर आज इंट्रा-डे ट्रेड में 3.5 प्रतिशत तक चढ़ गए। इसी के साथ यह शेयर 9120 रुपये पर पहुंच गए थे। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक ऐलान है। दरअसल, कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 के लिए 93 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया।
कंपनी ने क्या कहा?
टीवीएस होल्डिंग्स ने एक्सचेंज फाइलिंग में खुलासा किया कि उसके निदेशक मंडल ने एक सर्कुलर रिज़ॉल्यूशन के जरिए ₹93 प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है, जो ₹5 प्रत्येक फेस वैल्यू वाले 2.02 करोड़ इक्विटी शेयरों पर 1,860 प्रतिशत भुगतान के बराबर है। कंपनी ने कहा कि डिविडेंड भुगतान वित्त वर्ष 25 के लिए कुल ₹188 करोड़ की राशि खर्च की जाएगी। कंपनी के इसके लिए रिकॉर्ड डेट 28 मार्च, 2025 तय की है। रिकॉर्ड डेट के अंत तक TVS होल्डिंग्स के शेयर रखने वाले निवेशक डिविडेंड के लिए एलिजिबल होंगे, भले ही वे बाद में अपनी होल्डिंग बेच दें। कंपनी ने कहा कि डिविडेंड का भुगतान घोषणा के 30 दिनों के भीतर किया जाएगा। बता दें कि इससे पहले TVS होल्डिंग्स ने मार्च 2024 में ₹94 प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया था। इसके अलावा कंपनी ने फरवरी 2023 में ₹59 प्रति शेयर और मार्च 2022 में ₹44 प्रति शेयर के डिविडेंड की घोषणा की थी।
\
कंपनी के शेयरों के हाल
TVS होल्डिंग्स का स्टॉक 24 मार्च को 3.5 प्रतिशत बढ़कर ₹9,120 के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गया था। स्टॉक सितंबर 2024 में दर्ज किए गए ₹15,115.30 के अपने 52-सप्ताह के उच्च स्तर से 40 प्रतिशत नीचे है। पिछले एक साल में, स्टॉक में 9 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। मार्च 2025 में, यह लगातार पांच महीनों के नुकसान के सिलसिले को तोड़ते हुए 10 प्रतिशत बढ़ा। फरवरी में स्टॉक में 13 प्रतिशत, जनवरी में 11.4 प्रतिशत, दिसंबर में 10.4 प्रतिशत, नवंबर में 4.3 प्रतिशत और अक्टूबर में 14 प्रतिशत की गिरावट आई थी। बता दें कि टीवीएस होल्डिंग्स एक होल्डिंग कंपनी के रूप में काम करती है। इसकी सहायक कंपनियां मोटरसाइकिल, स्कूटर, ऑटो कंपोनेंट और कंप्यूटर पेरिफेरल्स के निर्माण में सक्रिय हैं। पिछले महीने, टीवीएस होल्डिंग्स ने होम क्रेडिट इंडिया फाइनेंस में 554 करोड़ रुपये में 80.74 प्रतिशत इक्विटी हिस्सेदारी के अधिग्रहण के सफल समापन की भी घोषणा की। बाकी 19.26 प्रतिशत हिस्सेदारी प्रेमजी इन्वेस्ट और टीवीएस होल्डिंग्स के अन्य सहयोगियों द्वारा अधिग्रहित की गई।