₹107 से टूटकर ₹3 पर आ गया यह शेयर, अब लगातार खरीदने की लूट, LIC के पास भी हैं 74 लाख शेयर
Stock return- कंपनी के शेयर बीते शुक्रवार को 5% तक चढ़कर 3.59 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। पिछले पांच दिन में यह शेयर करीबन 15% तक चढ़ गया। हालांकि, इस साल अब तक कंपनी के शेयर में 10% तक की गिरावट देखी गई है।

Reliance Home Finance Share: अनिल अंबानी की हाउसिंग सेक्टर से जुड़ी कंपनी रिलायंस होम फाइनेंस के शेयर पिछले सप्ताह लगातार फोकस में थे। कंपनी के शेयर बीते शुक्रवार को 5% तक चढ़कर 3.59 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। पिछले पांच दिन में यह शेयर करीबन 15% तक चढ़ गया। हालांकि, इस साल अब तक कंपनी के शेयर में 10% तक की गिरावट देखी गई है। कंपनी के शेयरों का 52 वीक हाई प्राइस 5.80 रुपये और 52 वीक लो प्राइस 2.15 रुपये है। इसका मार्केट कैप 169.60 करोड़ रुपये है।
LIC की भी बड़ी हिस्सेदारी
बता दें कि कंपनी की शेयरहोल्डिंग पैटर्न देखें तो एलआईसी के पास रिलायंस होम फाइनेंस के 74,86,599 शेयर हैं। यह कंपनी में 1.54 फीसदी हिस्सेदारी है। पिछले एक साल में यह शेयर 15% चढ़ गया है और पांच साल में इसका रिटर्न 350% का है। हालांकि, लंबी अवधि में इस शेयर ने अपने निवेशकों का खूब नुकसान भी कराया है। बता दें कि 22 सितंबर 2017 को इस शेयर की कीमत 107 रुपये थी। इस दौरान यह शेयर अब तक 98% तक टूट चुका है।
क्या है कंपनी का कारोबार
कंपनी हाउसिंग फाइनेंस कारोबार में सक्रिय है। रिलांयस होम फाइनेंस किफायती होम लोन, प्रॉपर्टी लोन और निर्माण वित्त जैसे होम लोन देता है। कंपनी की स्थापना धीरूभाई एच. अंबानी ने 5 जून, 2008 को की थी और इसका मुख्यालय मुंबई, भारत में है।
दिसंबर तिमाही के नतीजे
बता दें कि दिसंबर 2024 में शुद्ध बिक्री 0.02 करोड़ रुपये होगी, जो दिसंबर 2023 में 0.16 करोड़ रुपये से 87.38% कम है। दिसंबर 2024 में तिमाही शुद्ध घाटा 1.92 करोड़ रुपये होगा, जो दिसंबर 2023 में 2.56 करोड़ रुपये से 25.11% अधिक है। दिसंबर 2024 में EBITDA नकारात्मक 1.93 करोड़ रुपये होगा, जो दिसंबर 2023 में 2.56 करोड़ रुपये से 24.61% अधिक है।
बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।